close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में 5 कोरोना पॉजीटिव आये सामने एक डॉक्टर और एक आरक्षक शामिल

  • ग्वालियर में 5 कोरोना पॉजीटिव आये सामने एक डॉक्टर और एक आरक्षक शामिल

  • भिंड में पहला मामला दिल्ली से आया युवक संक्रिमित

ग्वालियर– ग्वालियर में कोरोना के ग्राफ में एकाएक तेजी आती जा रही हैं लॉक डाउन -3 के दौरान पिछले पांच दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है जिसके चलते अब ग्वालियर में कुल 21 कोरोना पाजीटिव हो गये हैं।
ग्वालियर अंचल में एक डॉक्टर सहित 6 कोरोना संक्रिमित मरीज सामने आये हैं जिसमें 5 ग्वालियर और एक भिंड जिले का हैं ग्वालियर में मिले पाजीटिव मरीजों में से तीन अहमदाबाद और एक भोपाल से ग्वालियर आया है ।

गंभीर पहलू है कि पांचवा जो मरीज है वह डॉक्टर है जो संक्रिमित पाया गया है जेएएच के मेडीकल विभाग में कार्यरत डॉ आकाश गढ़वाल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉक्टरो की टीम में शामिल होकर कोरोना संक्रिमितो का इलाज कर रहे थे ।

उनकी तबियत खराब होने और लक्षण पाये जाने के बाद गुरुवार को उनका सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था शुक्रवार को जो रिपोर्ट आई उसमें डॉ गढ़वाल पाजीटिव पाये गये हैं।
इसके अलावा ग्वालियर का हजीरा निवासी धर्मवीर भूरी देवी देवेंद्र कुशवाह निवासी बेहट और 14 वी बटालियन एसएएफ का आरक्षक राजेन्द्र कुमार मांझी शामिल हैं जबकि एक संक्रमित भिंड जिले का मिला है।

जिले के मौ का रहने वाला रविकुमार पिछले दिनों दिल्ली से साईकल पर घर बापस आया था वह जांच में संक्रिमित पाया गया हैं भिंड जिले का यह पहला मामला हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!