close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

45 बीएड कॅालेजों की मान्यता खत्म, 6 लॅा कॅालेज भी मान्यता से बाहर

Jiwaji University

ग्वालियर- ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय ने निजी कॉलेजों को एक बड़ा झटका दिया है। विश्वविधालय ने अंचल के 45 बीएड ओर 6 लॉ मान्यता खत्म कर दी है। विश्वविधालय ने ये कदम इसलिए उठाया है कि ये कॉलेज कहीं तो कागजों में चलते थे। साथ ही एक छोटी सी बिल्डिंग में चलते थे। दरअसल शनिवार को मान्यता को लेकर जीवाजी विश्वविधालय की कार्यपरिषद की बैठक हुई थी।  बीएड के लिए 171 कॉलेजों ने मान्यता के लिए एप्लाई किया था।

j22

 

वहीं लॉ के 15 कॉलेजों ने आवेदन किया था। इस बार दो संस्थानों को स्थाई मान्यता दी गयी थी। जैन कॉलेज ओर वीणा वादिनी कॉलेज को नैक की मान्यता ओर बेहतर टीचिंग स्टाफ होने के कारण पहली बार स्थाई मान्यता दी गयी है। फिलहाल जिन कॉलेजों को मान्यता नही दी गयी है, उनमें न तो टीचिंग स्टाफ था ओर न ही प्रिसिंपल थे। साथ ही 6 लॉ कॉलेजों के पास बार कांउसिल ऑफ इंडिया की एनओसी नही थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!