- 4 हजार से ज्यादा बहने पहुंची केंद्रीय कारागार,
- भाई को तिलक कर मांगी जल्द रिहा होने की दुआ
ग्वालियर- ग्वालियर के केन्द्रीय कारागार में शनिवार को सुबह से ही महिलाओ की भीड जमा हो गई । भाई दूज के मौके पर बडी संख्या में बहने जेल में बंद अपने भाईयो को तिलक लगाने पहुची थी । ग्वालियर के केन्द्रीय कारागार में करीब तीन हजार बंदी है इतनी बडी संख्या को देखते हुए जेल प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर कडी सुरक्षा व्यवस्था की थी । जेल रोड जाने वाले ट्रेफिक को बहोडापुर तिराहे से डायवर्ट कर दिया गया था । जेल में महिलाये मोबाईल फोन नगदी सहित दूसरे सामान ना ले जा पाये इसके लिऐ बडी संख्या में महिला पुलिस को लगाया गया था । महिलाओ द्वारा खाने के सामान की कडी जांच करने के बाद भी उन्हें जेल में प्रवेश करने दिया जा रहा था । सुबह से शुरू हुआ ये सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहेगा महिलाओ को टोलियो के रूप में एक एक कर जेल में भेजा रहा है ।तिलक लगाने आई बहने अपने भाईयो से मिलकर बेहद खुश है और उनके जल्द रिहाई की कामना कर रही है।
कई महिलाओं को अपने मोबाइल फोन और रुपए भी गेट पर ही जमा करने पड़े। केवल मिठाई और घर का बना खाना ही अंदर ले जाने दिया गया। करीब 3 हजार कैदियों की बहनों ने शनिवार को भाईदूज पर टीका किया। इस बार जेल में कुछ ज्यादा सख्ती देखने को मिली। सामान की कड़ी तलाशी के बाद बहनें जेल के भीतर जा सकीं। जेल के अफसरों ने मोबाइल फोन, रुपए अंदर नहीं ले जाने दिए। जो महिलाएं लाई थीं, उनके गेट पर ही जमा करा लिए गए। इसके अलावा कई सामान भी गेट पर तलाशी के दौरान जमा करा लिया गया। तलाशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से कई बार महिलाओं की खींचतान भी हुई, लेकिन प्रतिबंधित सामान नहीं ले जाने दिया। बहनों को केवल तिलक का सामान, मिठाई और घर का बना खाना ले जाने की अनुमति थी। बहनों ने जेल के भीतर खुले मैदान में भाईयों को तिलक किया।