close
विदेश

पाकिस्तानी सैना के 40 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले

  • पाकिस्तानी सैना के 40 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले

  • मचा हड़कंप

इस्लामाबाद– पाकिस्तान में पहले ही सबकुछ ठीक ठाक नही हैं आर्थिक मंदी की मार उसपर कोरोना का हमला इस दौर में तड़फ रहा हैं पाक, लेकिन अब उसकी सैना भी कोरोना की गिरफ्त में आ गई है हाल में 230 सेनिको की जांच में 40 सेनिक कोरोना पॉजीटिव आने से पाक में हड़कंप मच गया है।इसके अलावा वहां अभी तक 1103 लोग कोरोना संक्रमित चिन्हित हो चुके हैं। जबकि 9 लोगों की मौत की खबर है।

पाकिस्तान में सबसे अधिक प्रभावित सिंध है जहाँ 422 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है जबकि पाक अधिकृत काश्मीर में सबसे कम 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है इसके अलावा पंजाब में 345 बलूचिस्तान में 131 खैबर पख्तून में 123 गिलगित वलितस्तान में 84 इस्लामाबाद में 25 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले है।

जबकि 28 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए है।लेकिन गंभीर पहलू हैं कि हाल में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने शक होने पर जब सैना के 230 जवानों का कोरोना कोविड -19 का टेस्ट कराया तो उसमें से 40 सैनिक कोरोना पॉजिटिव आये जिससे पाकिस्तानी हुकूमत और उनके सैन्य अफसरों में खलबली मच गई है और अब वहां के सैन्य अफसर खोजबीन कर रहे है कि बीमारी का वायरस आखिर आया कहा से और पाक में कैसे दाखिल हुआ है।

चूंकि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है उसपर यह आपदा आने से उसकी हालत और खस्ता हो गई है लेकिन इसके लिये पाकिस्तान के हुक्मरान ज्यादा जिम्मेदार है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्थिक परेशानियों और गरीब दिहाड़ी मजदूरों का वास्ता देकर शुरूआत में देश में लॉक डाउन का ऐलान करने से इंकार कर दिया लेकिन जब स्थिति बिगड़ने लगी तब 3 दिन बाद लॉक डाउन की घोषणा हुई तो स्थिति कुछ ज्यादा खराब हो चुकी थी।

Tags : Coronavirusकोरोना

Leave a Response

error: Content is protected !!