close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 ₹ में गैस सिलेंडर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बीमा लाभ, 28 अगस्त को ग्वालियर में औद्योगिक कॉनक्लेव

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting
  • मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450₹ में गैस सिलेंडर,

  • आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बीमा लाभ,

  • 28 अगस्त को ग्वालियर में औद्योगिक कॉनक्लेव

भोपाल/ मध्यप्रदेश में अब 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 ₹ में गैस सिलेंडर मिलेगा साथ ही आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सरकार जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने जा रही है। केबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंड्रस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन होगा।

बैठक के बाद प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनें है उन्हे सरकार अब सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी अब उन्हें सिर्फ 450 ₹ में गैस सिलैंडर मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 97 हजार 300 आगनवाड़ी कार्यकर्ता है उन्हें जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सरकार लाभ देने जा रही है। दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम सरकार भरेगी।

जैसा कि अभी प्रदेश में 848 ₹ एक गैस सिलेंडर के दाम है अब लाड़ली बहनों को यह 450 ₹ में मिलेगा। सरकार इस पर 398 ₹ की सब्सिडी देगी,सरकार 40 लाख लाड़ली बहनों को लाभ देगी और इसका सरकार पर 160 करोड़ का भार आयेगा।

आगनवाड़ी कार्यकर्ता और आगनवाड़ी सहायिका को दो बीमा योजना का लाभ सरकार देने जा रही है जिसमें आगनवाड़ी कार्यकर्ता को 2 लाख और सहायिका को 1 लाख की राशि का बीमा होगा। उसके अलावा सरकार दुर्घटना में स्थाई दिव्यांगता पर 1 लाख ₹ की राशि देगी लेकिन यह राशि 62 साल से पहले निधन होने पर मिलेगी। इस योजना का 97 हजार 300 लोगों को लाभ मिलेगा।

इसके अलावा ईमानदार और साहसी कर्मचारियों की मृत्यु पर परिवारजन को अब 1 करोड़ की राशि मिलेगी। हाल में छिंदवाड़ा में ड्यूटी के दौरान नरेश कुमार शर्मा नामक कर्मचारी की मौत हो गई थी आरोपियों की बोलेरो का पीछा करने के दौरान उल्टा उनपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। सरकार ने उनके परिवार को 10 लाख दे दिए थे अब 90 लाख और दिए जाएंगे जो उनकी पत्नी और उन्हें माता पिता के बीच बराबर रूप से बांटी जायेगी।

केबिनेट की बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन होगा जिसमें परंपरागत उधोग और व्यापार व्यवसाय में लगे लोगो को अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को विस्तार देने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!