गढ़चिरोली / छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की नक्सलवादियों से हुई मुठभेड़ में एक कमांडर सहित 4 नक्सली ढेर हो गए उनके पास से एके 47 सहित अन्य हथियार भी मिले है। बताया जाता है इन नक्सलियों पर 36 लाख का इनाम घोषित था।
नक्सलियों से सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई, सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि कोलाकारा के जंगल में नक्सली डेरा जमाए हुए है सुरक्षा बलों ने फॉरेस्ट एरिए में गोपनीय तरीके से प्रवेश किया और बताए गए इलाके को घेर लिया लेकिन सुरक्षा बलों की भनक मिलने ही नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी सुरक्षा बलों ने भी चारों तरफ से गोलीबारी कर उसका जबाव दिया कुछ समय बाद शांति छा गई,उसके बाद सुरक्षा बलों ने जंगल में सचिन शुरू की तो उन्हें 4 शव बरामद हुए साथ ही एके 47 सहित काफी हथियार और गोला बारूद सुरक्षा बलों ने बरामद किया।
सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में प्लार्टून कमांडर कुरसम राजू, डिप्टी वी वैंकटेश सदस्य बरगिस और मंगतू के रूप में शिनाख्त हुई। इन नक्सलियों की असामाजिक गतिविधियों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 36 लाख का इनाम घोषित किया था।