close
देशमध्य प्रदेश

सिंगरोली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 शवों की हुई पहचान, कमरे में मिले खून के निशान, शवों पर जख्म, भाई भाभी पर हत्या का शक

Singroli Hadsa
Singroli Hadsa

सिंगरोली/ मध्यप्रदेश के सिंगरोली में सेफ्टी टैंक में मिले चारों शवों की पहचान हो गई है मकान के कमरे में मिले खून के निशान और शरीर पर नुकीले हथियार के जख्म सीधी सीधी हत्या की ओर इशारा कर रहे है आपत्तिजनक सामग्री मिलने से यह मामला अवैध संबंधों का हो सकता है पुलिस को करीबी और भाई भाभी पर शक है पुलिस बिहारी नाम के एक शख्स और मृतक सुरेश प्रजापति की मौसी के लड़के को थाने ले आई है और उनसे गहन पूछताछ कर रही हैं।

डीआईजी संकेत पांडे शनिवार की रात सिंगरोली पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया कमरे में मिले खून के धब्बे और अश्लील आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यह अनैतिक संबंध का मामला हो सकता है उनका कहना है इसमें कोई करीबी व्यक्ति भी शामिल है चारों मृतकों को उन्होंने पहले कोई नशीला पदार्थ दिया या उन्हें बेहोश किया उसके बाद हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस घटना स्थल के साक्ष्यों के आधार पर तहकीकात कर अपनी जांच आगे बड़ा रही है साथ ही घटना स्थल और आसपास मोबाइलों की लोकेशन और उसकी कॉल डिटेल की भी पुलिस जांच करेगी। जबकि एसपी मनोज खत्री का कहना है शवों के शरीर पर चोट के निशान मिले है जो किसी नुकीले हथियार से किए गए है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और पुलिस हर एंगिल पर जांच कर रही है।

शनिवार को 4 शवों में से मकान मालिक के बेटे सुरेश प्रजापति और करण साहू दो लोगों की शिनाख्त हो गई थी रविवार को बकाया दो अन्य की जोगेंदर महतो और राकेश सिंह के रूप में पहचान हो गई है। इस तरह सभी शवों की अब शिनाख्त हो गई है।

पूरी घटना —

सिंगरोली में सेप्टिक टैंक में 4 शव मिले, 2 की शिनाख्त एक मकान मालिक का बेटा, हत्या की आशंका न्यू ईयर मनाने गया था बेटा मां ने कहा …

मध्यप्रदेश के सिंगरोली में शनिवार को एक मकान के सेप्टिक टैंक से पुलिस को 4 लोगों के शव मिले है जिसमें दो की पहचान कर ली गई है जिसमें से एक शव मालिक के बेटे का है चारों की हत्या कर टैंक में छुपाने की आशंका व्यक्त की जा रही है जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मकान मालिक के बेटे की मां ने बताया उनका बेटा तीन दोस्तों के साथ न्यू ईयर की पार्टी शामिल होने गया था लेकिन वापस नहीं आया।

सिंगरोली के बारगवां थाना क्षेत्र का यह मामला है इलाके के हिंडालको कंपनी के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव के एक मकान के पीछे के हिस्से में बने सेफ्टी टैंक में चार शव मिले है बताया जाता है मकान से फिलहाल बंद था इसके अंदर से बदबू आ रही थी यह मकान हरिप्रसाद प्रजापति का है खबर मिलने पर मकान मालिक भी आज अपने घर में गया था इस एकाएक सेफ्टी टैंक में जब उसकी नजर पड़ी तो उसे कुछ संदिग्ध दिखाई दिया।

इधर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी कर दी सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस ने खोजबीन की और टैंक के पास जेसीबी से पैरेलल खुदाई करवाई तो टैंक में से एक के बाद एक चार लोगों के शव बाहर निकले जिसमें से दो की मौके पर ही शिनाख्त हो गई है।

थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडालको है के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान है जो वर्तमान में जयंत इलाके में रहते है बड़ोखर गांव के लोगों ने शनिवार को शिकायत की थी कि उनके इस मकान से बदबू आ रही है पुलिस ने जेसीबी से जब खुदाई कराई तो 4 लोगों के शव मिले है इसमें से एक शव मकान मालिक के बेटे सुरेश प्रजापति (30 साल) का है । दूसरा करण नामक व्यक्ति का मिला है लेकिन दो अन्य शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है आशंका है इनकी हत्या कर इनके शव सेफ्टिक टैंक में डाले गए है छानवीन के बाद जल्द पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी।

इधर मृतक सुरेश प्रजापति की मां का कहना है 1 जनवरी को सुबह मेरा बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ घर से गया था वह कह गया था कि दो तीन घंटे में वापस आ जायेगा लेकिन सुबह से गया वापस नहीं आया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!