रतलाम / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्डू के साथ रतलामी सेब भी खाएं जाएंगे क्योंकि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी है।
रतलाम के बजली मैदान पर आयोजित सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कुर्सी के लिए नही अपने बेटों के लिए एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे है उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं में कपड़े फाड़ने का कंपटीशन चल रहा है यह सीएम की कुर्सी के लिए नही लड़ रहे बल्कि किसका बेटा मध्यप्रदेश में कांग्रेस पर कब्जा जमाए यह उसकी लड़ाई है।
उन्होंने कहा कांग्रेस के पास विकास का कोई रोड मैप नही है कांग्रेस के पास झूठी घोषणाओं का भोपू है कांग्रेस नेताओं के डायलॉग और घोषणाएं फिल्मी है तो सीन भी फिल्मी है एमपी में लहराना कांग्रेस के बस की बात नही, कांग्रेस का मतलब घोटाले और अपराध की गारंटी है दलित पिछड़े आदिवासियों पर अत्याचार की गारंटी है और आपका सपना मोदी की गारंटी जैसे मुफ्त राशन की पीएम कल्याण अन्न योजना अगले 5 साल के लिए बधाई जायेगी जिससे मेरे देश के 80 करोड़ लोगों के घर पर इससे चूला जलता है यह मोदी की गारंटी है मोदी जब गारंटी देता है तो उसे पूरा करने की भी गारंटी देता है।
प्रधानमंत्री ने कहा एमपी में भाजपा के समर्थन में चल रही आंधी अदभुत है जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग करते है अब उनका हिसाब बदल जायेगा अब यह चर्चा नही होगी कि कोन जीतेगा बल्कि चर्चा होगी कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी या दो तिहाई बहुमत से कम रहेगी।
पीएम श्रीमोदी ने कहा कि यह भाजपा सरकार ही है जिसने भारत को विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बना दिया यह वह सरकार हैं जिसने कोरोना काल में देश को पिछड़ने नही दिया जिसके कार्यकाल में देश चंद्रमा पर जा पहुंचा। खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कांग्रेस ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का विरोध किया और बीजेपी के एक पुराने नेता को उतारा इससे साफ होता है एक आदिवासी को रोकने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि द्रोपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला है इसलिए उनसे पार्लियामेंट का उद्घाटन नही कराया।
उन्होंने कहा यह भाजपा ही है जिसने एमपी को कृषि रेल यातायात नेटवर्क ओद्धिगिक विकास में आज बड़ाने के साथ आधुनिक शिक्षा का हब बनाया इसीलिए एमपी के लोग शुरूआत से ही भाजपा पर विश्वास करते है।
पीएम नरेंद्र मोदी की मध्यप्रदेश में 15 दिन में यह तीसरी सभा है जब कि एक महीने में एमपी में यह उनका चौथा दौरा है।