close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर व्यापारी से 3 लाख की लूट, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Thief
  • ग्वालियर में दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर व्यापारी से 3 लाख की लूट,

  • बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस तफ्तीश में जुटी

ग्वालियर / ग्वालियर के बेहद व्यस्त और कोतवाली थाने से चंद कदमों के फ़ासले पर दिनदहाड़े एक व्यापारी को कट्टे की नोक पर लूट लिया गया। दो बाइक सवार बैंक से ही कारोबारी का पीछा कर रहे थे। हुजरात पुल से चंद कदम पहले ही बदमाशों ने कारोबारी को रोक लिया और वाहन की डिक्की में रखे 3 लाख रुपये लेकर भाग गए। लेकिन यह लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की खोजबीन कर रही हैं।

ग्वालियर के फर्नीचर व्यवसायी मनोज मंगल के साथ यह लूट की घटना हुई है, जिसने मोतीमहल की एसबीआई ब्रांच से तीन लाख की रकम निकाली थी और उसे एक्टिवा गाड़ी की डिक्की में रखकर निकला था, अनुमान है लुटेरे यही से उसके पीछे लग गये और हुजरात से पहले जिंसी नाला मोड़ पर अचानक बदमाशो ने उसे ओवर टेक कर रोका और फुर्ती से एक बदमाश ने पीठ पर कट्टा अड़ा दिया मनोज घबरा गया जब तक वह समझता लुटेरो ने उसके वाहन की डिक्की से पैसे निकाले और मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गये।

खास बात ये है कि जिस जगह घटना हुई है उसके सामने की ओर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को धुंधले से चेहरे कैद हुए हैं। मनोज मंगल ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। उसके मुताबिक लुटेरे दो थे जिसमें एक का चेहरा ढका था। जो लूट के बाद काली बाइक पर सबार हो कर रफूचक्कर हो गये।

इधर पुलिस अब इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की खोजबीन में लगी हुई है, और काले रंग की बाइक और लुटेरों के हुलिए वाले लोगों को शहर भर में रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक आसपास के सीसीटीवी कैमरो की तलाशी ली जा रही है, ताकि बदमाशों की साफ तस्वीर उसके हाथ आ सके। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशो की खोजबीन कर रही है।

जबकि-इस दिनदहाड़े लूट की घटना को लेकर ग्वालियर के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है, वही मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी व्यापारी के साथ हुई इस घटना पर रोष जताया है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब आचार संहिता लगी हुई है और जगह-जगह पुलिस तैनात है। फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। इससे  पुलिस की सक्रियता के दावों की पोल भी खुल जाती हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!