close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पीटीएस के 27 जवान बीमार, रविवार को हो चुकी है पीटी के दौरान एक आरक्षक की मौत

b2
ग्वालियर – ग्वालियर के पुलिस ट्रैनिग  सेटंर (पीटीएस )में रविवार को ट्रैनी  जवान राजकुमार आहिरवार की मौत के बाद भी पीटीएस में जवानों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। पुलिस ट्रैनिग सेटंर ग्वालियर से दूसरे दिन बुधवार  को  भी करीब 27 जवान उल्टी दस्त, खांसी और बुखार के चलतें जवानेां को ग्वालियर माधव डिस्पेंसरी में लाया गया। जहां डाक्टरो नें सभी जवानो को चेैक किया और दवाइंया लिखी। आपको बता दें कि प्रदेश के अलग अलग शहरो से भर्ती पुलिस जवानो को ग्वालियर पुलिस ट्रैनिग स्कूल मे ट्रैनिग के लिये भेजा जाता है। जहां तापमान 46 डिग्री तक के तापमान में भी जवानों को दिन के समय ट्रैनिग दी जाती है।
b1
साथ ही रविवार को एक जवान राजकुमार आहिरवार की बीमारी में भी जबरन ट्रैनिग करानें के चलते मौत हो गई है। जिसके बाद सभी जवानो को उल्टी दस्त, खांसी और बुखार की शिकायत होने के बाद इलाज के लिये भेजा गया है। छतरपुर निवासी राजकुमार अहिरवार के भाई की मौजूदगी में बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीटीएस के कई जवानों ने वहां के इंस्ट्रक्टर शैतान सिंह और एसपी संजय कचन पर आरोप लगाए थे। कई जवानों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अफसरों को उनकी बीमारी से कोई लेना-देना नहीं है। वो आवाज उठाने वालों को और ज्यादा प्रताडित करते है।​

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!