ग्वालियर चंबल संभाग के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस बार 267 करोड़ का लक्ष्य
ग्वालियर- ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने वालों के खिलाफ आयकर विभाग की रडार पर है, ग्वालियर में आयकर विभाग ने बीते कुछ महीनों में 406 खातों को अपने रडार पर लिया है। जिसमें एक करोड़ से अधिक रुपए जमा हुए हैं। आयकर विभाग ने इन खाता धारकों के को नोटिस जारी कर दिए हैयह कहना है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त प्रसन्ना कुमार दास का। प्रसन्ना अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर अंचल के केसों की समीक्षा की है। साथ ही उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को टारगेट दिया है, जिसमें उन्हें इस वित्तीय वर्ष में 267 करोड रुपए कलेक्ट करना है, जिसमें से अभी तक 125करोड़ पर कलेक्ट हो चुके हैं। इसके साथ हीप्रसन्ना कुमार दास ने घोषणा की है कि आयकर विभाग अब रिटायर कर्मचारी और विधवाओं के लिए एक सेल का गठन करने जा रहा है। जिसमें ये सेल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काम करेगी जो लीगल एड फ्री में देने का काम करेंगी। क्योंकि कई लोगों के केस चल रहे है, जो कि इनकम टैक्स ऑफिस नहीं पहुंच पाते हैं। प्रधान आयकर आयुक्त प्रसन्ना कुमार दास ने यहां बताया कि उन्हें इस वित्तीय वर्ष में 267 करोड रुपए कलेक्ट करना है, जिसमें से अभी तक 125 करोड़ पर कलेक्ट हो चुके हैं, रिटायर कर्मचारी और विधवाओं के लिए एक सेल का गठन करने जा रहा है। जिसमें ये सेल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काम करेगी, जो लीगल एड फ्री में देने का काम करेंगी।