-
दिल्ली हिंसा में 24 की मौत
-
4 क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी
-
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
-
सप्रधानमंत्री की शांति बनाये रखने की अपील
नई दिल्ली – दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है आज दो और घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई मरने वालों में एक आईबी अफसर और पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है जबकि घायलों की संख्या 187 पर जा पहुंची है।
देर से ही सही लेकिन मंगलवार रात को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश के बाद अब दिल्ली की सड़कों पर दहशत भरा सन्नाटा व्याप्त है और तनाव बरकरार है तो स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से शांति बनाये रखने की विनम्र अपील की है।
नागरिकता संशोधन कानून सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा अब जातीय दंगे का रूप ले चुकी है। सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 24 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इनमें एक इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा और दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल रतनलाल भी शहीद हुए है।
बताया जाता है कि अंकित का शव चाँदबाग इलाके के एक नाले में पुलिस को मिला है।70 लोगों को गोली लगने के बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी और एलइनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल रात को सीआरपीएफ के तीन जवानों पर हुए एसिड अटैक के बाद अब दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की टुकड़िया दंगाइयों को कतई छोड़ने के मूड में नहीं है।
इस घटना में करीब 190 लोग घायल हैं उधर सीबीएसई ने उत्तर पूर्व दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है ।दिल्ली के चार बड़े प्रभावित क्षेत्रों चांदबाग,मौजपुर जाफराबाद और खजूरी खास में कर्फ्यू निरंतर जारी है।
दंगा प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ अब पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान ही पैदल मार्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रभावित सभी क्षेत्रों में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल और पुलिस तैनात है जो बराबर स्थिति पर नजर बनाये हुए है।
पीएम की अपील – जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से शांति बनाये रखने की अपील की है उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नही है पुलिस शांति बहाली के प्रयास कर रही है हालात जल्द सामान्य हों जायेंगे।