close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

हरियाणा में लॉक डाउन में फंसे 24 दिव्यांग बच्चें ग्वालियर आये जिला प्रशासन उनको उनके घर भेजेगा

  • हरियाणा में लॉक डाउन में फंसे 24 दिव्यांग बच्चें ग्वालियर आये जिला प्रशासन उनको उनके घर भेजेगा

ग्वालियर– ग्वालियर जिला प्रशासन हरियाणा में कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन में फंसे 24 दिव्यांग बच्चों को उनके घर भेजेगा आज यह बच्चें हरियाणा से विशेष बस से ग्वालियर आये हैं, जिनका नीडम के पास एहसास सामाजिक संस्था की इमारत में रुकने एवं भोजन का इंतजाम किया गया हैं।

इन मूक बघिर बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से मदद की गुहार लगाई थी उंसके बाद हरियाणा सरकार के सहयोग से आज उन्हें विशेष बस से ग्वालियर लाया गया।

इन बच्चों को रिसीव करने के लिये कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था कलेक्टर के मुताबिक इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा और स्क्रीनिग के बाद इन्हें इनके ग्रह नगर भेजा जायेगा।

उन्होंने बताया यह बच्चें 7 -8 जिलों के है पास के शहरों के बच्चे आज जायेंगे और दूर के कल भेजेंगे।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!