close
ग्वालियरमध्य प्रदेशमुरैना

ग्वालियर चंबल संभाग में आज कोरोना के 21 नये मामले, डबरा पूरा लॉक डाउन

  • ग्वालियर चंबल संभाग में आज कोरोना के 21 नये मामले

  • डबरा पूरा लॉक डाउन

ग्वालियर,मुरैना, भिंड, गुना– ग्वालियर चंबल संभाग में आज 21 कोरोना संक्रिमित पाये गये हैं इसमें ग्वालियर जिले का डबरा धीरे धीरे संभाग में अब्बल आने की तैयारी में है ग्वालियर में आज 8 कोरोना संक्रमित मिले है जिसमें 3 मरीज डबरा के हैं।

इस तरह ग्वालियर में कोरोना पाजीटिव मरीजों का आंकड़ा 81 पर जा पहुंचा है जबकि जिला प्रशासन ने डबरा जहां कुल 18 मरीज हो गये हैं उसे पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया हैं ।

इसके अलावा मुरैना में आज 5 और कोरोना पाजीटिव सामने आये हैं रोहित निवासी पठान बसई और 4 मरीज ओमकार रवि रवीना और रविंन्द्र सभी निवासी ग्राम लोलाकी संक्रिमित पाये गये हैं।

इसके अलावा गुना में दो मरीज ज्योति और प्रीति राजभोर और भिंड में 5 लोग निर्देश सिंह मोती का पुरा अमन मयंक राम अवतार प्रतिभा ग्राम भरौली और भिंड से भेजा उत्त्तर प्रदेश निवासी किसी सारमिन का टेस्ट पाजीटिव आया हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!