close
महाराष्ट्र

भिवंडी में बिल्डिंग हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 20 पर पहुंचा 20 घायल

  • भिवंडी में बिल्डिंग हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 20 पर पहुंचा 20 घायल

  • कई के दबे होने की आशंका

भिवंडी – महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के धराशाई होने के हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोगों के घायल होंने की खबर है वही आशंका हैं कि अभी इस बिल्डिंग के मलवे में कई लोग दबे हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

सोमवार को सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे भिवंडी के नाके के पास स्थित एक 43 साल पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई इस दौरान इस झिलानी भवन नाम की इस बिल्डिंग में रहने वाले करीब परिवार नींद की आगोश में थे घटना की खबर मिलते ही महानगर पालिका के कर्मचारी और दमकल दस्ता और एनडीआरएफ़ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और उसने मलबे को हटाकर लोगों को बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू किया और करीब 20 लोगों को निकाला गया लेकिन कल तक 7 बच्चों सहित 13 लोगों को मलबे में दबकर मौत हो गई थी आज सुबह राहत और बचाव कार्य फिर शुरू हुआ और 7 अन्य लोगों के शवों को बाहर निकाला गया इस तरह से इस हादसे में अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ और लोगों के इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई गई हैं।

बताया जाता है इस इमारत में 40 फ्लेट थे और 50 से ज्यादा लोग रहते थे बताया यह भी जाता है कि इस इमारत के आसपास अभी भी कई ऐसी बहुमंजिला इमारत है जो खस्ता हाल और गिराऊ है इन क्षतिग्रस्त इमारतों के बारे में लोगो ने महानगर पालिका को शिकायत भी की है लेकिन उसने अभी तक कोई कार्यवाही नही की।

Leave a Response

error: Content is protected !!