close
मध्य प्रदेश

मुरैना में हथियारों का जखीरा पकड़ा, 2 तस्कर गिरफ्तार

smuggler arrested

मुरैना-  उत्तर प्रदेश से हथियार उत्तरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में हथियार खपाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं। कोतवाली पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 42 देशी कट्टा मय कारतूस के बरामद किया है। ये आरोपी यूपी के अलीगढ़ से कट्टा लाकर 1800 रुपये में बेचते थे।

दरअसल, पुलिस ने दो हथियार तस्करों से 42 देसी कट्टे और 12 जिन्दा कारतूस बरामद किया है, पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हजार रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से खरीदा करते हैं और चम्बल में लाकर 1800 रुपये में बेचते थे। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेडियम के पास कुछ लोग हथियारों की डिलीवरी देने आये हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की और मौके से दो आरोपियों को धर दबोचा। अलीगढ़ निवासी हरिकिशन कोली और मुरैना निवासी उमेश गुसाई के पास से पुलिस ने 42 देशी कट्टे, 12 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो हरिकिशन ने बताया कि अलीगढ़ के अपने साथी योगेश शर्मा से वह 1000 रुपये में कट्टा खरीदकर लाता था और यहां अपने साथी उमेश गुसाई निवासी मुरैना को 1800 रुपये में बेचता था, जिसे वह बदमाशों को बेचा करता था। पुलिस ने इस संबंध में अलीगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया है, ताकि उनके सहयोग से अलीगढ़ के गिरोह को पकड़ा जा सके। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ से मुरैना में अवैध हथियार बेचने आये कुछ लोगों को पकड़ा था, जिनके कब्जे से पुलिस ने 53 कट्टे बरामद किये थे, पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!