उज्जैन/ मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन युवको ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया जिसमें शामिल दो साढ़ू भाईयो की मौत हो गई जबकि साले की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है खास बात है उन्होंने इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जाता है अरुण सूर्यवंशी (20 साल) और रामप्रसाद (22 साल) दोनों साढ़ूं भाई थे और बंटी ( 21 साल) इनका साला था तीनो शुक्रवार को उज्जैन के उन्हेल क्षेत्र की चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे इकट्ठा हुए और तीनों ने पहले डिस्पोजल गिलासों में शराब भरी उसके बाद उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया और पी गए इस दौरान इन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। घटना में अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई जबकि इनके साले बंटी की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर चिमनगंज पुलिस और परिजन भी पहुंच गए थे इनके मोबाइल में जो वीडियो में मिला है उसमें तीनों शराब के गिलास में जहर मिलाते नजर आ रहे है वीडियो में फिल्मी गाना डालकर कोटेशन में लिखा है – मोहब्बत की बजह से यह दिन, देखलो आप…। जबकि वीडियो के अंत में दिखाई दे रहा है कि बंटी जब अपने हाथ से शराब में जहर मिला रहा है तो इस दौरान अरुण या रामप्रसाद की आवाजें आ रही है और वह बंटी से जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे थे।
बताया जाता है शादीशुदा अरुण तीन महीने पहले पवासा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था पकड़े जाने पर वह जेल में भी रहा छूटने के बाद वह काम के चक्कर में गुजरात चला गया था इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में अपने भाई बंटी के पास रहने चली गई थी वह उज्जैन में ही रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी इसलिए वह उज्जैन आया था और अपने साढ़ू रामप्रसाद और साले बंटी के साथ उसने जहर मिलाकर शराब पी।
लेकिन सवाल यह उठता है कि अरुण के साथ रामप्रसाद और बंटी ने जहर मिलाकर शराब क्यों पी यह फिलहाल सस्पेंस ही है। जबकि सीएसपी सुमित अग्रवाल ने कहा है कि शुरूआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है तीनों ने पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे जहर मिली शराब पी, मालूम पड़ा है बंटी अपनी बाईक से अपने घर चला गया लेकिन अरुण और रामप्रसाद कैसे गए फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है उन्होंने कहा बंटी से पूछताछ के बाद ही सारी बातों का पता चल सकेगा।
इधर अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि मेरे पति ने जैसे ही इंस्ट्राग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की मैने उसे तत्काल देख लिया था मैने अरुण को फोन भी किया लेकिन उसने लोकेशन नहीं बताई। जबकि अरुण के परिजनों का कहना है कि नाबालिग लड़की के प्यार के चक्कर में अरुण आत्महत्या की बात कहता रहता था।
अरुण सूर्यवंशी नाबालिग के प्यार के चक्कर में जेल जा चुका था अब कोर्ट के चक्कर लगा रहा था उसकी पत्नी मायके से नहीं आ रही थी। हो सकता है उसने इसी कारण आत्महत्या की। लेकिन उसके साढ़ू भाई रामप्रसाद और उनके साले बंटी ने जहर मिली शराब पीकर आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है, यह प्रश्न मुंह बाएं खड़ा है जबकि मृतक रामप्रसाद के मामा का कहना है बंटी ने इन्हें रोका नहीं और खुद ने शराब में जहर नहीं मिलाया और बाहर फेंक दिया जिससे वह बच गया ऐसा उसने क्यों किया? बताया जाता है बंटी अविवाहित है। इस मामले में चिमनगंज थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच से कई रहस्यों से पर्दा जरूर उठेगा।