close
मध्य प्रदेशमुरैना

17 ग्रामीण चंबल नदी में डूबे, 2 के शव निकाले 5 लापता, मुरैना राजस्थान बॉर्डर पर हुआ हादसा, केलादेवी दर्शन को जा रहे थे सभी

drowning-pic
drowning-pic

मुरैना / मप्र के मुरैना और राजस्थान के बॉर्डर पर केलादेवी मां के दर्शन को जा रहे 17 ग्रामीण दर्शनार्थी चंबल नदी में डूब गए जिनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 2 के शव गोताखोरों ने निकाल लिए और 5 लोग लापता है जिनकी एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही हैं। बताया जाता है पैदल नदी पार करते समय अचानक मगरमच्छ का हमला करने से मची अफरा तफरी से यह हादसा हुआ।

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावड़ गांव के 17 महिला पुरुष और बच्चें मुरैना सबलगढ़ और टेटरा होते हुए होते हुए केलादेवी के दर्शन करने जा रहे थे जब यह सबलगढ़ और मंडरायन (राजस्थान ) की सीमा के पास राड़ीराधेन गांव के पास पैदल ही एक दूसरे हाथ थामे उथली जगह से चंबल नदी पार कर रहे थे बताया जाता तभी एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया अचानक हुए इस हमले से वे घबरा गए और सभी नदी के पानी में डूबने उतराने लगे। खबर मिलने पर मुरैना और राजस्थान का पुलिस बल और प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो लोगों के शव नदी से निकाल किए गए फिलहाल 5 लोग लापता बताए जाते हैं। बाद में वहां पहुंची एनडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके नाम देवकीनंदन कुशवाह (55 साल) , कल्लोबाई पत्नी चौऊ कुशवाह (40 साल) जबकि जो लापता है उनमें रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह, लवकुश पुत्र धानसिंह (12 साल) ब्रजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह, रश्मि पत्नी अलोपा कुशवाह शामिल है बाकी 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है इनमें शामिल धनीराम चोऊ कुशवाह और जानकी कुशवाह को राजस्थान की सीमा में गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाल लिया है।

बताया जाता है जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके नाम देवकीनंदन कुशवाह (55 साल) , कल्लोबाई पत्नी चौऊ कुशवाह (40 साल) है जबकि जो लापता है उनमें रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह, लवकुश पुत्र धानसिंह (12 साल) ब्रजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह, रश्मि पत्नी अलोपा कुशवाह के नाम शामिल है बाकी 10 लोगों को मुरैना और राजस्थान पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया है इनमें धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह चोऊ पुत्र ठाकुरी कुशवाह और जानकी पुत्र हक्के कुशवाह को राजस्थान की सीमा में गोताखोरों ने चंबल नदी से बाहर निकाल लिया गया। इसके अलावा अन्य सुरक्षित लोगों में राकेश पुत्र मुरारी, सुनील पुत्र राजदेव, संतरा पत्नी सेवक, दीपक पुत्र देवकीनंदन, रामश्री पत्नी बचनलाल, संपत्ति पत्नी राकेश सभी कुशवाह शामिल हैं।

मुरैना एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि यह सभी लोग शिवपुरी जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र के चिलावड गांव के रहने वाले हैं जो केलादेवी के दर्शन के लिए जा रहे था आज सुबह 7 बजे यह घटना घटी जब यह सभी राड़ीराधेन गांव के पास एक दूसरे का हाथ थामे पैदल चंबल नदी पार कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ और सभी पानी में डूबने लगे प्रशासन और पुलिस ने खबर मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों को नदी में उतारा इस घटना में 10 लोग सुरक्षित बचा लिए गए जबकि 7 लोग लापता थे उनमें से 2 के शव निकाल लिए गए है शेष को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। एएसपी नरवरिया के मुताबिक इस इलाके में चंबल नदी पर कोई पुल नही है और यहां से लोग नदी को पैदल ही पार करते हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!