close
देश

सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद

  • सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद

  • पुलिस अधिकारियों की लापरवाही उजागर

  • मुख्यमंत्री ने ली आपात बैठक

रायपुर– छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एलमागुंडा के जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गये। जैसा कि इस इलाके में शनिवार को नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 17 जवान लापता थे और 14 जवान घायल हुए थे।

सुकमा की चिंतागुफा के एलमागुंडा के जंगल मे नक्सलियो के जमावड़े की खबर पुलिस को मिली थी, जब एसटीएफ डीआरजी सहित सुरक्षा बल के जवानों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी की तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू करदी थी मालूम पड़ा कि नक्सलियों के हाथ पुलिस का एक वाकी टॉकी भी लग गया था।

इस हमले के दौरान संभवतः उल्टे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के वॉय एम्बुश में फंस गये जिससे उनका निकलना लगता है मुश्किल हो गया और वे तीन तरफ से नक्सलियों के बीच घिर गये, सूत्र यह भी बताते है कि इन शहीद जवानों पर गोलियां भी खत्म हो गई थी,और नक्सलियों की चाल में फंसे इन जवानों को नक्सलियों ने घेरकर एकसाथ मौत के घाट उतार दिया।

जबकि छत्तीसगढ़ का पुलिस प्रशासन इस मुठभेड़ के बाद इन 17 जवानों को लापता बता रहा था आज सर्चिंग के दौरान इन 17 जवानों के शव पुलिस को मिले साफ है इतनी अधिक संख्या में जवानों के शहीद होने का बड़ा कारण पुलिस अधिकारियों की लचर रणनीति इंटेलीजेंस फेलुअर और बड़ी चूक कहा जा सकता है।

17 जवानों के शहीद होंने की पुष्टि आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने की है। जबकि इस मुठभेड़ में 14 जवान घायल भी हो चुके है। वही इन शहीद जवानों में 5 डीआरजी 3 चिंता गुफा 5 बुर्गापाल के और 4 जवान आर्मीदल के शामिल है गंभीर बात है कि नक्सली इन जवानों के हथियार भी ले गये जिसमें 12 एके 47 गन,1 यूबीजीएल, 1 एलएमजी और 2 इंसास रायफल शामिल हैं।

इस बड़ी घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई जिसमें डीजीपी पी एम अवस्थी खुपिया विभाग के प्रमुख सुब्रत साहू सहित गृह विभाग के अधिकारी मौजूद रहे,जानकारी मिली है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी से जबाब मांगा है

 

बैठक में मुख्यमंत्री ने पूरा ब्यौरा लेते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि …वीर जवानों की शहादत को नमन…।

Leave a Response

error: Content is protected !!