close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भाईयों से मिली 17 लाख की नगदी, पुलिस ने तस्दीक के लिये दोनों को लिया हिरासत में

  • भाईयों से मिली 17 लाख की नगदी

  • पुलिस ने तस्दीक के लिये दोनों को लिया हिरासत में

ग्वालियर– ग्वालियर में लॉक डाउन के दौरान पुलिस चेकिंग में एक बड़ी नकदी सोमवार सुबह बरामद की गई है। टोटल लाक डाउन के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने खुद को दूधिया बताया ।

जब पुलिस ने उनकी दूध की टंकियों की चेकिंग की तो उसमें एक में ऊपर तक नगदी भरी हुई थी जबकि उनके पास मौजूद एक थैले में भी सब्जी के नीचे नकदी रखी हुई थी पूछताछ में युवकों ने बताया है कि वे अपने घर का सोना बैंक में गिरवी रखकर यह नकदी ले जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों को अपने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही बैंक से भी तस्दीक की जा रही है। पता चला है कि रविंद्र और देवराज गुर्जर दोनों सगे भाई हैं और दूध का कारोबार करते हैं।लेकिन उनके हाव भाव से साफ लगा कि यह पैसा उनका ईमानदारी का हैं और वे सच बोल रहे हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!