close
इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर के 40 सेंपल में 17 कोरोना पॉजीटिव, चिंता में इजाफा 

Manish Singh Collector
Manish Singh Collector
  • इंदौर के 40 सेंपल में 17 कोरोना पॉजीटिव, चिंता में इजाफा 

  • मध्यप्रदेश मे कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 64 पर पहुंचा

भोपाल-इंदौर/ मध्यप्रदेश में कुल 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है चिंताजनक बात है कि अकेले इंदौर में ही 44 लोग कोरोना से संक्रिमित पाये गये है यह संख्या एकाएक बढ़ने का कारण है कि हाल में इंदौर से भोपाल भेजे गये 40 सैम्पल्स में से 17 लोगो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं खास बात है कि इंदौर में ही 3 मरीजों की मौत हुई हैं।

इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है शहर के कुछ इलाकों में मरीज ज्यादा सामने आये है और यह संख्या और भी बढ़ सकती है काफी लोग ठीक भी हुए है कुछ जगह विशेष ध्यान दिया जा रहा है और किसी को घबराने की जरूरत नही है।

इंदौर से 285 सेंपल भेजे गये है उन्हें कोरोंटाईन किया गया है साथ ही शहर को व्यापक तरीके से सेनेटराइज भी किया गया है कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भी सजग है सभी अस्पतालो में इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है ।

आपात ब्यवस्था के तहत कुछ होटल्स भी आईसोलेट किये गये है उन्होंने बताया कि 1 -2 महीनों में जो लोग विदेश से आये है उनपर विशेष नजर रखी जा रही हैं विदेश से आये कुछ लोगों को कोरेंटाइन में रखा गया हैं। उन्होंने सभी से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया है ।

कलेक्टर ने बताया दूध अन्य चीजें पुलिस की मदद से घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इधर इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि हमने कुल 14 एरिये छाटे है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर पाई गई है वहां प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है ।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये 14 टीमें बनाई हैं जो क्षेत्र में जाकर काम कर रही हैं। इस तरह मध्यप्रदेश में अब 64 लोग कोरोना संक्रिमित पाये गये है इस तरह जबलपुर में 8 उज्जैन में 5 शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 औऱ भोपाल में 4 और इंदौर में 44 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये है। जबकि प्रदेश में 5 लोगो की मौत हुई हैं।

Tags : Coronavirus
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!