-
तीन सड़क हादसों में 15 मजदूरों की मौत, 71मजदूर घायल 6 गंभीर
-
मध्यप्रदेश के गुना, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिहार के समस्तीपुर में हुई घटनाएं
गुना,मुजफ्फरनगर,समस्तीपुर-मजबूरी,मजदूर और मौत लगता है एक दूसरे के पूरक बन गये हैं क्यों कि कोरोना संकट के दौरान बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान श्रमिक परिवार को लेकर अपने घर जा रहा है तो वह भी उसे नसीब नही हो पा रहा बीच रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो रही हैं।
देश के तीन राज्यों के शहरों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओ में 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई उससे यह बात बिल्कुल सही साबित हो रही है कि भुखमरी और हादसा इन दिहाड़ी मजदूरों कीं तकदीर बन गया हैं।
केंद्र और राज्य सरकारों के मजदूरों को घर तक छोड़ने के बड़े बड़े दावों के बावजूद यह सड़क हादसे साफ कहते है कि श्रमिको ट्रेन और बसों से उनको घर पहुंचाने के इंतजामात पूरी तरह से खोखले और नाकाफी साबित हो रहे हैं क्योंकि आज भी हजारों मजदूर अपने छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ पैदल चलने को मजबूर हैं तो अपने किराये से ट्रकों कंटेनर सहित अन्य छोटे बड़े वाहनों का सहारा अपने गंतव्य को जाने के लिये ले रहे हैं।
लेकिन वह फिर भी सुरक्षित नही लगते देश के तीन बड़े सड़क हादसे तो यही कह रहे है। जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई तो करीब 71 मजदूर घायल हो गये जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिको की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
गुना के बायपास स्थित टोल टेक्स बायपास के पास आज सुबह 3 से 4 बजें के बीच यह सड़क दुर्घटना हुई है एक कंटेनर ट्रक में करीब 70 मजदूर बैठकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के उन्नाव अपने गृह नगर जा रहे थे जब यह कंटेनर केंट थाना क्षेत्र के टेकरी बायपास के पास पहुंचा तभी विपरीत तरफ से तेज गति से आ रही एक बस से टकरा गया भिड़ंत काफी तेज थी जिसमें कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे 8 मजदूरों की मौत हो और 55 घायल हों गये।
जिसमे कुछ गंभीर बताये जाते है सभी घायलो को गुना के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। जबकि घायलों में बस ड्राइवर भी शामिल है यह बस अहमदाबाद से भिंड मजदूरों को छोड़कर बापस हाईवे से अहमदाबाद जा रही थी।
इधर बीती रात पंजाब से बिहार के गोपालगंज पैदल जा रहे 10 मजदूर जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रिठौना गांव के पास पहुंचे तब विपरीत तरफ से आ रही एक बेकाबू बस ने कुचल दिया जिससे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 मजदूर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिसमें दो की हालत चिंताजनक है।
बताया जाता है बस चालक राजवीर नशे में था जो घटना के बाद बस लेकर फरार हो गया लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है आरोपी बस चालक आगरा मजदूरों को छोड़कर खाली बस लेकर बापस आ रहा था।
तीसरी घटना बिहार के समस्तीपुर में हुईं है बीती शाम मुंबई से श्रमिक ट्रेन आई थी एक बस से 32 दिहाड़ी मजदूर परिवार अपने घर कटिहार जाने को निकले थे जब उनकी बस समस्तीपुर के पास पहुंची तभी एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे दो मजदूरो की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गये जिसमें एक मजदूर की हालत काफी गंभीर बताई जाती हैं।