close
दिल्लीदेश

देश के 140 करोड़ लोग चक्रव्यूह में फंसे, बजट में अपनो को हलुआ बांटा, मिडिल वर्ग हैरान, स्पीकर के टोकने पर अडानी अंबानी को ए वन ए टू कहा, वित्त मंत्री ने सिर पकड़ा

Rahul Gandhi at Parliament House
Rahul Gandhi at Parliament House

नई दिल्ली/ लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट पर अपना भाषण देते हुए एनडीए की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा बजट से आम आदमी और मिडिल क्लास को कुछ नही मिला सरकार ने देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपने चक्रव्यूह में फंसाया और उसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाएं घूमते है उन्होंने कहा सरकार ने बजट में अपनो को हलुआ बांट दिया। जबकि मिडिल वर्ग कुछ नही मिलने से हैरान परेशान है अब वह बीजेपी को छोड़कर हमारी तरफ आ रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा आज देश को छह लोग चला रहे हैं अंबानी अडानी का नाम लेने पर उन्हें जब स्पीकर ने टोका तो राहुल ने कहा मैं इन्हें ए वन और ए टू तो कह सकता हूं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट की तुलना चक्रव्यूह से करदी और कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था,इस चक्रव्यूह का दूसरा नाम पद्मव्यूह भी है जो लोटस ( कमल) के शेप में रहता है इसके अंदर डर और हिंसा होती है उन्होंने कहा -21वीं सदी में भी नया चक्रव्यूह रचा गया है जो कमल के फूल की तरह तैयार हुआ है उसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु के साथ किया गया वही आज भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है इस चक्रव्यूह के बीच भी 6 लोग है नरेंद्र मोदी अमित शाह मोहन भागवत अजित डोभाल और अंबानी-अडाणी है।

इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष के सांसदों ने हंगामा किया तो स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा जो सदन का सदस्य नहीं है आप उसका नाम नही ले सकते तो राहुल ने पलटकर कहा आप कहते हैं तो एनएसए अडानी अंबानी को हटाता हूं लेकिन अंबानी अडाणी को A1,A2 तो कह सकता हूं।

राहुल गांधी ने ससंद में सरकार पर बड़ा हमला किया और कहा , मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती पर छुरा घोंपा है। कांग्रेस सांसद ने कहा बजट से पहले मिडिल क्लास पीएम मोदी को सपोर्ट करता था कोविड के समय प्रधानमंत्री ने कहा थाली बजाओ तो उसने थालिया बजाई जब पीएम ने कहा कि मोबाइल की टॉर्च की लाइट जलाओ तो उसने जलाई, लेकिन आपने पहले मिडिल क्लास की पीठ में छुरा घोंपा फिर छाती में छुरा घोंप दिया। अब मिडिल क्लास आपको छोड़ने जा रहा है वह हमारी तरफ आ रहा है।

सांसद राहुल गांधी ने कहा आपकी सरकार में किसान परेशान है वह लगातार एमएसपी को लीगल गारंटी देने की बात कर रहे है लेकिन आप उनके लिए तीन काले कानून लाए जिन्हें दबाब में आपने वापस ले लिया, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं की उनका दमन किया गया आज भी वह आंदोलन कर रहे है। पिछले दिनों वह मुझसे मिलने आ रहे थे तो उन्हें संसद में आने से रोका गया जब मैं गया तब वह अंदर दाखिल हुए। इसपर स्पीकर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि किसान नेता आपसे मिले और उसे बाद नियम विरुद्ध उन्होंने मीडिया से बात की जो सही नही है।

राहुल गांधी ने भाषण के बीच बजट की हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए कहा इसमें एक भी दलित आदिवासी और पिछड़ा अफसर दिखाई नहीं दे रहा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की और इशारा करते हुए कहा कि कमाल है आप मुस्कुरा रही है लेकिन यह मुस्कुराने की बात नहीं है, उन्होंने कहा 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है मतलब बजट का जो हलवा है उसे बांटने का काम 20 लोगों ने किया है जिसमें एक माईनोर्टी एक ओबीसी है जबकि देश में 73 फीसदी दलित आदिवासी और ओबीसी हैं लेकिन इसमें उन्हें कोई जगह नही मिली। उन्हें फोटो में आने का आपने मौका ही नही दिया।

अपने बजट भाषण ने नेता विपक्ष ने कहा देश की 95 फीसदी जनता जानती है कि हमारी भागीदारी कितनी है और बांटता कोन है वही 2 से 3 परसेंट लोग, और बंटता कितनो में है केवल 2 से 3 परसेंट लोगों में, लेकिन जातिगत जनगणना से देश बदल जायेगा, आप जातिगत जनगणना कराने से डरते है कांपते है आपने जो चक्रव्यूह बनाया है हम उसे तोड़ने जा रहे है हम इस हाउस में जातिगत जनगणना बिल पास करेंगे।

उन्होंने कहा मैं 6 -7 बढ़ई कामगारों से मिला उनका कहना था कि हम जो टेबल बनाते है जो जब शो रूम में जाती है तो हमें ही वहां जाकर उसे देखने से रोजा जाता है इससे हमें तखलीफ होती है मैं एक मोची से मिला उसका दुख था कि उसका सम्मान केवल उसके पिता ने किया और किसी ने नहीं किया।

राहुल गांधी ने संसद में अग्निवीर का मुद्दा उठाते हुए कहा शहीद अग्निवीर को कोई कम्पनशेशन नही दिया गया जो पैसा मिला वह इंश्योरेंस का था कोई आर्थिक सहायता नही दी गई यही सच्चाई हैं।

इस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि वह अग्निवीरों को लेकर सदन में कभी भी सरकार की तरफ से स्टेटमेंट देने को तैयार हैं। जबकि उससे पहले संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजजू ने राहुल गांधी के अंबानी और अडानी को A1 और A2 से संबोधित करने पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन का नियम नहीं मालूम उन्होंने स्पीकर को चैलेंज देकर सदन की गरिमा को गिराया हैं इस बीच राहुल ने कहा A वन,A टू की रक्षा करनी है मैं समझ सकता हूं उन्हें ऊपर से ऑर्डर मिला हैं कि इस पर टिप्पणी नहीं करनी। इस पर रिजजू ने कहा कि जो परिस्थिति बनी है मैं उसपर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया के रिपोर्टर्स को पिंजरे में बंद करने का मुद्दा भी सदन में जोरदार तरीके से उठाया और कहा आपने पत्रकारों को पिंजरे में बंद कर दिया है,जिससे संसद के गलियारे सूने हो गए है उन्हें निकाल दीजिए ,बताया जाता है जब सोमवार को राहुल गांधी संसद में दाखिल हो रहे थे तब पत्रकारों ने उनसे कहलवाया कि उन्हें एक कांच के चैंबर में बिठाल दिया गया है जिससे वह विपक्ष के सांसदों से बात नहीं कर पा रहे। इसको लेकर ही राहुल गांधी ने सदन में उन पत्रकारों की आवाज बुलंद की। खास बात है उनके सदन में यह बात रखने के उपरांत सभी पत्रकारों को खुला छोड़ दिया गया।

विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने संसद में 46 मिनट तक भाषण दिया, इसमें चार बार उन्होंने अंबानी अडाणी का नाम लिया और दो बार मुंह पर अपनी उंगली रखी इस बीच राहुल के भाषण के दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें 4 बार बीच में टोका। खास बात रही जब राहुल गांधी ने बजट के हलुबा सेरेमनी का फोटो सदन में लहराया तो उस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना सिर पकड़े नजर आई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!