close
देशमध्य प्रदेशमुरैना

मुरैना में 14 साल के बेटे का मर्डर, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या

14 years old boy murdered
14 years old boy murdered

मुरैना/ मध्यप्रदेश के मुरैना में अपने नाबालिक बेटे की मां व्दारा अपने प्रेमी से हत्या करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक का बीहड़ में शव मिलने के बाद जब तफ्तीश की तो सारी कलई खुल गई। बेटे ने दोनों के अवैध संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया और उन्हें ब्लैकमेल करने लगा जो उसकी हत्या का कारण बना।

दरअसल 27 नवंबर को नाबालिक सीताराम कुशवाहा नामक 14 साल का लड़का एकाएक लापता हो गया उसके पिता और बड़े भाई ने सिविल लाइन पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, इसके बाद मंगलवार को सुबह गायब सीताराम की डेड बॉडी सराय छोला थाना इलाके के बाबा देवपुरी मंदिर के पास बीहड़ों में मिली।

पुलिस जब मामले ले की जांच और कर रही थी तो एकाएक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मृतक नाबालिक बच्चे को एक शख्स अपनी मोटर साइकिल पर पीछे बिठालकर ले जाता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई और रफीक खान जो साईकिल पंचर की दुकान चलाता था उसे हिरासत में ले लिया पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने बताया की उसके मृतक की मां के साथ नाजायज रिश्ते है और एक दिन जब वह महिला के साथ आलिंगनबद्ध था तो उसके बेटे ने उनकी वीडियो बना ली और इसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा, दो बार उसने उसे 10 – 10 हजार दिए लेकिन वह फिर पैसे की मांग करने लगा। उसके बाद उसने उसकी मां से जब यह बात बताई तो वह पोल खुलने से डर गई और उसके कहने पर उसने की हत्या करने का प्लान बनाया।

रफीक खान ने हत्या का खुलासा करते पुलिस को बताया उसने उसकी मां के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया वह सीताराम को बरगला कर माता मंदिर दर्शन के बहाने अपनी बाईक पर ले गया और जंगल में एक जगह उसने गाड़ी रोककर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव बीहड़ में ही छोड़कर भाग आया। चूंकि सीताराम रफीक की साईकिल की दुकान पर काम भी कर चुका था, इस बीच उसकी मां भी दुकान पर आती जाती थी इसी बीच दोनों के नैन मटक्का हुए, और धीरे धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए।

एडीशनल एसपी गोपालसिंह धाकड़ ने बताया कि मृतक लड़के की मां और रफीक खान के बीच अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी बच्चे को लग गई थी उसने एक वीडियो भी बनाया था। जिसके बाद मां ने जगहसाई के डर से अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करवा दी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रफीक खान और महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!