-
प्रवासी मजदूरों पर सड़क हादसों का कहर
-
दो सड़क दुर्घटनाओं में 13 की मौत,57 घायल
पटना -मुम्बई। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लॉक डाउन के दौरान अपने घरों की और लौट रहे प्रवासी मजदूरो की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा हैं। मंगलवार को हुए दो सड़क हादसों में 13 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 57 श्रमिको के घायल होने की ख़बर हैं।
लॉकडाउन के कारण घर वापस लौट रहें प्रवासी मजदूरों पर सड़क हादसों का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। आज मंगलवार को पहला हादसा बिहार के भागलपुर में हुआ जहां मजदूरों से भरी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी ।
इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हुए है जबकि महाराष्ट्र के यवतमाल से झारखंड जा रही एक बस को डम्पर ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने घायल प्रवासी मजदूरों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।