- सीबीएसई की 12 वीं कक्षा का एकाउन्टेन्सी का पेपर लीक हुआ,
- लाखों छात्रों का भविष्य दाँव पर, दिल्ली सरकार ने दिये जाँच के आदेश
नई दिल्ली / सीबीएसई की 12 वीं कक्षा का एकाउन्टेन्सी का पेपर सोशल मीडिया पर आउट हो गया जिससेे हडकम्प की स्थिति देखी जा रही है, एकाउन्टेन्सी पेपर का यह दूसरा सेट कल रात से व्हाट्स एप पर देखा जा रहा है,खबर मिलने के बाद सीबीएसई के दफ़्तर पर बैठक चल रही है तो दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय को पेपर लीक मामले की जाँच के आदेश दिये है।इधर सीबीएसई ने अधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि पेपर लीक नही हुआ है सोशल मीडिया पर जो पेपर वायरल हुआ है वह फ़र्जी है।
इस पेपर के लीक होने से देश के करीब 12 लाख छात्रों का भविष्य दाँव पर लगता दिख रहा है क्यों कि सीबीएसई की कक्षा 12 वीं की एकाउन्टेन्सी का दूसरा पेपर आज था और सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक यह सम्पन्न हुआ,और पटना राँची नई दिल्ली मुंबई कोलकत्ता भोपाल सहित देश के सभी शहरों में हुई इस परीक्षा के बाद जब छात्र पेपर देकर आये तो हुबहू वही प्रश्न पूछे गये थे जो व्हाटस एप पर वायरल पेपर में थे,इससे बच्चों और उनके परिजनो में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है तो परिजनो में गुस्सा भी है उनका कहना है कि हमारे बच्चों ने काफ़ी मेहनत की है और अब पेपर लीक हुआ तो हमारे बच्चों का क्या कसूर है।
छात्र छात्राओं का कहना है कि वे दुबारा पेपर नही देना चाहते।वही कुछ का कहना है कि यह पेपर फ़िर से होना चाहिए। इधर सीबीएसई प्रशासन ने कहा कि पेपर लीक नही हुआ है उसने यह झूठ क्यों बोला? साफ़ है कि अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिये गलत जानकारी देता नजर आ रहा है, जबकि यह पेपर कल रात से ही सोशल मीडिया पर आउट हो चुका था, पर सीबीएसई प्रशासन को इसकी खबर क्यों नही हुई यह सबाल उठना लाजमी है वही यह कब लीक हुआ कहा से हुआ यह जाँच का विषय है।