close
दिल्ली

तीन अस्पतालों के 116 कोरोना वॉरियर्स योद्धा खुद महामारी के शिकार

  • दिल्ली सरकार पर डबल मार

  • तीन अस्पतालों के 116 कोरोना वॉरियर्स योद्धा खुद महामारी के शिकार

नई दिल्ली- नई दिल्ली में कोरोना वायरस कोविड – 19 का कहर जारी है देश में इस महामारी में दिल्ली तीसरे स्थान पर है लेकिन गंभीर बात है कि यहां के कोरोना वॉरियर्स योद्धा खुद कोरोना महामारी का शिकार होते जा रहे है।

यहां के 3 प्रमुख अस्पतालों के करीब 116 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की गिरफ्त में आ गये हैं इस तरह दिल्ली और केंद्र सरकार के लिये अब डबल चुनौती सामने हैं कि वह कोरोना संक्रिमित लोगों का इलाज कर उनको जीवनदान दे बल्कि अपने मेडीकल स्टॉफ को भी इस महामारी से सुरक्षित रखे।

दिल्ली देश का तीसरी प्रांत है जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रिमित मिले हैं आज के आंकड़े पर नजर डाली जाये तो यह संख्या 2918 पर जा पहुंची हैं फिलहाल यहां स्थिति कुछ नियंत्रण में भी आई लेकिन यहां के कुछ अस्पतालों का स्टॉफ कोरोना पाजिटिव का इलाज करते करते खुद इस महामारी की जद में आता जा रहा हैं जो गंभीर पहलू हैं।

दिल्ली का बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल यहां 44 स्वास्थ्य कर्मी संक्रिमित पाये गये है बताया जाता हैं लक्षण पाये जाने पर 300 से अधिक लोगों के सैम्पल लिये गये थे जिसमें 44 नर्सिंग अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजीटिव पाये गये जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में पिछले दिनों जहांगीर पुरी से लाये गये 4-5 शव रखे गये थे जो बाद में कोरोना पाजीटिव पाये गये थे।

संभवतः यहीं कारण रहा जिससे इस अस्पताल में यह बीमारी फैली। इसके बाद पूरे अस्पताल को सेनेटराइज किया गया है।

जबकि रोहणी स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल के 39 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजीटिव मिले इस हॉस्पिटल के सटाफ के जांच के लिये भेजे गये 140 सैम्पल में से 39 लोग पाजीटिव आये है जिसमें डॉक्टर नर्से पेरा मेडीकल स्टाफ शामिल है जबकि एक नर्स के दो बच्चें भी संक्रमित पाये गये है ।

सभी को कोरेंटाइन किया गया है ।जो जानकारी सामने आई है उंसके मुताबिक 16 अप्रेल को एक महिला इस अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक नर्स जो इस महिला मरीज सहित अन्य लोगों का इलाज करती रही थी।

वह कोरोना संक्रिमित हो गई लगता है वह कोरोना की वाहक बनी और इस तरह उत्तरी दिल्ली नगर निगम का इस अम्बेडकर अस्पताल का स्टॉफ खुद कोरोना की चपैट में आ गया।
दिल्ली के पड़पड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में 33 स्वास्थ्य कर्मी और अन्य स्टॉफ कोरोना महामारी की चपैट में आ गया है इस स्टॉफ को कोरेंटाइन करने के साथ इन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं और प्रशासन सभी अस्पतालो के स्टॉफ के संपर्क में आने वालों की जानकारी भी इकट्ठा कर रहा हैं।जिससे आगे इसके प्रकोप का फैलाव नही हो सकें।

Leave a Response

error: Content is protected !!