-
ग्वालियर में आज हुआ कोरोना विस्फोट मिले 111 मरीज
-
मुरैना सहित अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों में हुआ इजाफा
ग्वालियर मुरैना- ग्वालियर चंबल अंचल में ग्वालियर अब कोरोना का बड़ा हॉट स्पाट बनता जा रहा है आज अंचल में कुल 168 मरीज सामने आये लेकिन ग्वालियर में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 111 मरीजों के सामने आने से इस संक्रमण के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।
जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब और डीआरडीई की लैब से आए नमूनों की जांच के बाद रविवार को ग्वालियर में कुल 111 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा 15 पॉजिटिव ग्वालियर शहर के ढोली बुआ का पुल इलाके में मिले हैं ।
इसके अलावा दीनदयाल नगर पिंटो पार्क थाटीपुर मामा का बाजार किला गेट कोटे की सराय आदि सभी में मिलाकर मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है। इसके अलावा डबरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ा है वहां 9 नए मरीज मिले हैं।
कांच मिल इलाके में भी 6 मरीज मिलने से वहां कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा शहर में पांच नए कंटेंटमेंट जॉन बनाए गए हैं ।
स्वास्थ विभाग का कहना है कि लोग इस महामारी को लेकर सचेत नहीं है ना तो वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क पहन रहे हैं जिसके कारण संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
ज्यादातर मरीजों की केस हिस्ट्री में इलेक्ट्रिकल संपर्क और ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई है स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नए बेड तैयार किए जा रहे हैं साथ ही ग्वालियर में दो और आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
इस तरह आज ग्वालियर में एक साथ 111 कोरोना संक्रमित मिले जिससे कुल संख्या 1017 पर जा पहुंची जबकि एक्टिव केस 476 है।
इसके अलावा इस अंचल के मुरैना में आज 31 नये मरीज मिले है अब यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 976 हो गई हैं जबकि ठीक 484 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
वही शिवपुरी में 10 और मरीज मिलने के बाद यहां मरीजों का आंकड़ा 158 हो गया है जबकि भिंड में आज 10 नये पॉजिटिव मिले है वहीं श्योपुर और दतिया में 3 – 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर और मुरैना का दौरा भी किया था और उन्होंने यहां कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जताने के साथ हरसंभव मदद की बात भी कही थी।