-
निजामुद्दीन तबलीकी जमात मामला
-
भोपाल से 57 ग्वालियर से 11 लोग मिले जांच के साथ कोरेंटाइन में भेजा गया
-
प्रदेश में तलाश जारी
भोपाल/ग्वालियर– दिल्ली की निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल करीब 107 से ज्यादा लोग मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में आये है इनकी तलाश के लिये भोपाल और ग्वालियर के मुस्लिम धार्मिक स्थलों की तलाशी ली जा रही हैं जिसमें प्रशासन को 11 लोग ग्वालियर और 57 लोग भोपाल की मस्जिदों में मिले है जिसमें काफी संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। जिन्हें प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराने के साथ कवारेंटाईन किया है।
भोपाल की आधा दर्जन मस्जिदों में प्रशासन और पुलिस ने खोजबीन की है जिसमें 57 लोग वे है जो 5 मार्च से यहां ठहरे है इनमें फ्रांस कनाडा ब्रिटेन म्यामांर इंडोनेशिया के लोग भी शामिल है जबकि भोपाल से 36 लोगों दिल्ली की लबलीकी जमात में शिरकत की थी।
इधर शासन को जानकारी मिली हैंकि अभी 83 अन्य लोग भी अन्य शहरों की मस्जिदों में डेरा डाले हुए हैं शासन ने पुलिस और प्रशासन को अपने स्तर जांच के निर्देश दिये है।
भोपाल में जहांगीराबाद ऐशबाग श्यामला हिल्स और बुद्धवारा क्षेत्र स्थित मस्जिदों से 51 लोगों को पकड़ा गया और उनकी जांच के साथ उन्हें कोरेंटाइन किया गया हैं।
इधर ग्वालियर के कम्पू के अवाड़पुरा स्थित एक मस्जिद से 11 लोगों को पकड़ा गया है जो यहां 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से यहां आये थे इनमें से 5 को जांच के लिये जयारोग्य अस्पताल भेजा गया और महिलाओं की मौके पर ही स्वास्थ्य टीम ने जांच की जबकि प्रशासन उपनगर ग्वालियर मुरार लश्कर इलाके के धार्मिक स्थलों की भी जानकारी प्राप्त कर रहा हैं ।