भोपाल/ मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल की 10 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में 58.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास और 41.9 स्टूडेंट्स फेल हो गए, पिछले साल से 5.19% स्टूडेंट्स कम पास हुए है। इस साल 2024 का परिणाम पिछले 6 सालों में सबसे खराब आया है। इस परीक्षा में मंडला की छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है कुल 82 विधार्थी मेरिट में आए है जबकि सफलता में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है।
बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में 82 स्टूडेंट्स मेरिट में आए है जिसमें 37 छात्र तो 45 छात्राएं शामिल है। मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल कर टॉप किया है उन्होंने मेथ और साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए है।
प्रदेश में 54.35 फीसदी छात्र और 61.88 फीसदी छात्राएं पास हुई है। इस तरह छात्राओं ने बाजी मारी है। सबसे अच्छा रिजल्ट नरसिंहपुर जिले का रहा यहां 80.5 फीसदी छात्र छात्रा पास हुए जबकि 9 जिले ऐसे है जहां 50 फीसदी छात्र भी पास नहीं हुए है। सबसे खराब 5 जिलों का परिणाम रहा है जिसमें दमोह 41.35 %, शिवपुरी 43.75%, भिंड 45.11%, टीकमगढ़ 45.39%, और उमरिया का 47.84% शामिल है। जबकि अच्छा परिणाम नरसिंहपुर 80.51%, अलीराजपुर 71.23%, बालाघाट 71.04%, मंडला 70.75% और अनूपपुर जिले का 70.29% रहा। बोर्ड ने पूरक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है जिसके अनुसार पूरक परीक्षा 10 जून से शुरू होंगी।