close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

108 एम्बुलेंस कर्मचारी मामला, अध्यक्ष को ज्वाइंन नहीं कराने से फिर बढे टकराव के आसार

A1

ग्वालियर – सरकार के सीधे दखल देने के बाद भी 108 के कर्मचारियों और कंपनी के बीच का टकराव खत्म होने का नाम नही ले रहा है जिसके चलतें शुक्रवार को ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित जिगित्सा कंपनी के कार्यालय के बाहर 108 के कर्मचारियों नें हंगामा किया। दरअसल कंपनी ने एक दिन पहले ही 108 कर्मचारियों को एसएमएस कर शुक्रवार को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया था। लेकिन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय कुशवाह को कंपनी के अधिकारियो ने ज्वाइनिंग देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि अध्यक्ष को भोपाल के अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखना होगा उसके बाद ही उनकी ज्वाइनिंग हो पाएगी।

A3

लेकिन कर्मचारी सभी 68 कर्मचारियों को ज्वाइनिंग कराने की बात पर अडे थे। इसी को लेकर कंपनी के कार्यालय के बाहर काफी देर तक हंगामा होता रहा। कर्मचारियों का कहना है कि वे अब दोबारा हडताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। वही कंपनी के अधिकारियो की दलील है कि भोपाल के आदेशनुसा अंदोलन का नेतृत्व करने वाले जिलाध्यक्ष की पुन ज्वाईन करने के लिये भोपाल जाना पडैगा । जहां अधिकारी ही उनकी नियुक्ति करेंगें। बरहाल जो भी हो लेकिन हालात फिर से टकराव के पेैदा होने के आसार है अगर कंपनी अंदोलन करने वालें कर्मचारी नेताओ को वापस नही लेती है तों हालात फिर से हड़ताल की तरफ इशारा कर रहे है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!