-
कोरोना संक्रमण का कहर जारी
-
देश में 10 लाख तो मध्यप्रदेश में 20 हजार से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित मरीज
-
ग्वालियर प्रदेश में तीसरे नंबर पर
भोपाल, ग्वालियर – देश मे कोरोना की रफ्तार पर रोक लगना फिलहाल मुश्किल प्रतीत हो रहा है ….एक तरफ देश मे जहा कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गयी है वही मध्यप्रदेश में भी कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है….
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुँच गयी है… जिसमें इंदौर भोपाल के बाद ग्वालियर प्रदेश में तीसरा नया बड़ा हॉट स्पाट बनकर सामने आया हैं पिछले 5 दिन में ग्वालियर में 625 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। जो चिंता का विषय है।
मध्यप्रदेश में पहले इंदौर मालवा और भोपाल रीजन कोरोना की गिरफ्त में था लेकिन अब ग्वालियर चंबल क्षेत्र कोरोना से ज्यादा प्रभावित होता जा रहा हैं यहां के खासकर ग्वालियर और मुरैना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं।
प्रदेश में नजर डाली जाये तो इंदौर में सबसे ज्यादा 5761 मरीज दर्ज किये जा चुके है…भोपाल 4214 मरीजो के साथ दूसरे और ग्वालियर में 1527 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि मुरैना में कुल 1182 कोरोना पॉजीटीव सामने आ चुके है और जबलपुर में ये आंकड़ा 942 है तो सागर में 495 मरीजो कि संख्या सामने आ चुकी है।
कुल मिलाकर अब प्रदेश में कुल 20378 कोरोना के मामले सामने आए है। संतोषजनक बात यह भी है कि ग्वालियर चंबल इलाके में रिकवरी रेट ठीक ठाक है ग्वालियर की बात करे तो 784 एक्टिव केस है जबकि मुरैना में 374 ही एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 162 लोग संक्रमित पाए गए है भोपाल में 135 और इंदौर में 129 मरीज सामने आये है। प्रदेश में पहले इंदौर फिर भोपाल और अब ग्वालियर भी हॉटस्पॉट की शक्ल ले रहा है।
ग्वालियर में 162 पॉजिटिव के साथ नए संक्रमित लोगो मे सरकारी दफ्तर के कर्मचारी अधिकारी भी शामिल है जिसमे नगर निगम के टी.सी., कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ साथ मुरार अस्पताल की नर्स और सी.एम.ओ. दफ्तर के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महाराजपुर शाखा के एसोसिएट मैनेजर और बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट मैनेजर के साथ दो कर्मचारी भी कोरोना की पकड़ में आये है….
सीआरपीएफ के जवान के साथ साथ दूसरी बटालियन के आरक्षक भी कोरोना की चपेट में आये है। अंचल की बात जाए तो शिवपुरी में 16 ,भिंड में 14, श्योपुर में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है….प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजो का बढ़ता ग्राफ वाकई मंथन का विषय है।
ग्वालियर जिला प्रशासन मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंतित जरूर हैं लेकिन वह इसपर नियंत्रण के कारगर उपाय भी कर रहा हैं पिछले दिनों से 7 दिन का टोटल लॉक डाउन लगाया इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक आवश्यक चीजों की खरीददारी की छूट दी गई है बाकी समय कर्फ़्यू लगाने के निर्देश जारी किए गये हैं।
सब्जी फल के लिए निर्धारित स्थानों पर बेचने खरीदने के आदेश भी कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने देते हुए सभी निवासियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलने की अपील की हैं।