close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

​ड्रायवर की सतर्कता से बची यूपी संपर्क क्रांति एक्सपे्रस, ट्रेक पर रखा था पटरी का टुकडा

ghg

ग्वालियर- ग्वालियर-झांसी रेलखंड पर रविवार रात एक बजे बडी ट्रेन दुर्घटना होते-होते बच गई। रेलवे टेªक पर करीब सवा चार मीटर लंबी रेल की पटरी रख दी गई थी। लेकिन करीब 100 मीटर पहले ही ड्रायवर बीके मीणा की नजर उस पर पड गई। उसने इमरजेंसी बे्रक लगाकर टेªन को रोक दिया। जिससे यूपी संपर्क क्रांति एक्सपे्रस दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई। फिलहाल ये पता नही चल सका है कि ये किसी शरारती तत्व की हरकत थी या कोई बडी साजिश।

रेलवे ने इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ आंतरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। यूपी के मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सपे्रस रविवार तडके करीब एक बजे झांसी ग्वालियर रेल खण्ड पर संदलपुर के पास पहुंची थी। तभी सदलपुर और सिथौली के बीच ड्रायवर ने ट्रेक पर पटरी का टुकडा रखा देखा। तभी ड्रायवर ने गाडी के इमरजेंसी बे्रक लगा दिए। हालाकिं टेªन के इंजन का कैटल गार्ड पटरी के टुकडे से टकरा गया। समय पर बे्रक लगने से बडा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को आरपीएफ के कंमाडेंट आशीष मिश्रा और सहायक सुरक्षा आयुक्त सहित दूसरे अफसरों ने टेªक का मुआयना किया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आतरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

संदलपुर और सिथौली के बीच हुई घटना को ग्वालियर लाया गया। उसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर इंजन बदला गया। इंजतन बदलने के बाद रात 3 बजे ट्रेन निजामुद्दीन के लिए रवाना हो सकी। इस बीच टेªन दो घंटे से अधिक विलंब से यहां से रवाना हो सकी। टेªन में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। संदलपुर-सिथौली के बीच रेलवे के 1210/2 किलोमीटर के पास हुए इस हादसे में रेलवे टेªक पर पटरी का सवा चार मीटर का एक टुकडा रख दिया था। टेªन से टकरा कर यह टुकडा ट्रैक के पास एक खाई में टूटकर गिर पडा था। वहीं पास में ही ओएचई लाइन का खंबा था। ​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!