close

मुंबई

देशमहाराष्ट्रमुंबई

फिल्म अभिनेता गोविंदा शिवसेना (शिंदे) में शामिल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

Govinda joins BJP

मुंबई / फिल्म अभिनेता गोविंदा आज शिवसेना में शामिल हो गए इस मौके पर मोजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे मोजूद थे उन्होंने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गोविंदा ने कहा वह सीएम शिंदे की कार्यविधि से प्रभावित थे इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया उन्होंने कहा मुझे जो भी काम दिया जायेगा उसे मैं पूरी ईमानदारी से पूरा करूंगा। बताया जाता है गोविंदा को शिवसेना (शिंदे गुट) मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद समापन, हफ्ता वसूली के चंदे से सरकार गिराने का धंधा, ईडी आईटी सीबीआई बनी वसूली एजेंट राहुल गांधी का हमला

Rahul Gandhi Speech

मुंबई/ राहुल गांधी की “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद शनिवार को मुंबई में समापन हो गया है इस मौके पर राहुल गांधी बीजेपी और महाराष्ट्र की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार हफ्ता वसूली की रकम से चुनी गई सरकारों को गिराने का काम करती हैं। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा मोदी सरकार एक तरफ से रेड करती है और दूसरी तरफ से चंदा वसूली करती है। और यह अभी तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” 14 जनवरी को मणिपुर के थोबल से प्रारंभ हुई थी और 63 दिनों में यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरती हुई महाराष्ट्र में दाखिल हुई थी जो शनिवार को सुबह ठाणे पहुंची और राहुल गांधी ने रोड शो किया उड़ाने उपरांत शाम को यह मुंबई के दादर पहुंची जहां के शिवाजी पार्क की चेतन्य भूमि पर इस यात्रा समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा हफ्ता वसूली कर प्राप्त धन से शिवसेना (शिंदे) को अपने पाले लेकर आई और धन बल से उसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने का काम किया, उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) को अपने साथ ले लिया।

जबसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा सार्वजानिक हुआ है कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर तभी से लगातार हमलावर है उन्होंने X पर कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर ‘हफ्ता वसूली सरकार’ ने दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था।

उन्होंने कहा इस ‘आपराधिक खेल’ के नियम स्पष्ट थे एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया एक तरफ से रेड की, दूसरी तरफ चंदा लिया, ईडी आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी की ‘वसूली एजेंट’ बन कर काम कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, जो कभी देश के संस्थान हुआ करते थे वो अब भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रहे हैं। और भारतीय मीडिया इस स्थिति में नहीं है कि वह इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई जनता को बता सके, उन्होंने जनता से आव्हान करते हुए कहा इसलिए अब आपको खुद ही भाजपा का असली चेहरा पहचानना होगा। उन्होंने कहा सरकारी तंत्र को पूरी तरह संगठित भ्रष्टाचार में झोंक देने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

आवाज की दुनिया के फनकार अमीन सयानी नही रहे, 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, 42 साल चलने वाले “गीतमाला” प्रोग्राम से मिली ख्याति

Amin Sayani

मुंबई / नमस्कार, बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं…रेडियों पर 42 साल तक हर दिल की धड़कन बन चुकी यह खनकती आवाज अब हमेशा के लिए शांत हो गई, इस आवाज के फनकार अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

उनके बेटे रजिल ने बताया कि मंगलवार की शाम को उन्हें अटैक पड़ा था उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा कुछ रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा है।

अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था शुरू में वे ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम बिनाका गीतामाला से मिली हर बुद्धवार को रात 8 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता था। चाहे बाजार का एक दुकानदार हो युवा हो घर की महिला हो और बुजुर्ग ही क्यों न हो सभी बुद्धवार को घड़ी पर टकटकी लगाकर आठ बजने का इंतजार करते थे ऐसी दमदार प्रस्तुति थी अमीन सयानी की, फिल्मी गीतों का कार्यक्रम गीतमाला 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ।

मल्टीलिंगुअल फेमिली से संबंध रखने वाले अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था और रेडियो प्रजेंटर के रूप में उन्होंने अपने केरियर की शुरूआत ऑल इंडिया रेडियो मुंबई से की और उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस किया 10 साल तक वे इंग्लिश प्रोग्राम का हिस्सा रहे देश के स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने हिंदी की और रुख किया। लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम विनाका गीतामाला से मिली हर आवाज के फनकार अमीन सयानी इस गीतमाला कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही अलग अंदाज से करते और कहते.. नमस्कार, बहनों और भाइयों आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं .. और अब इस बरस का सरताज गीत इसके बाद बिगुल की आवाज गूंजती..और फिर अमीन सयानी कहते.. फिल्म है खानदान और इस सुपर हिट गीत को गाया है मुकेश और लता मंगेशकर ने …तो सुनने वाले बड़े ही ध्यान से उनके एक एक शब्द को सुनते और अगले हिट गीत को सुनने की उनके दिल में बैचेनी सी जाग जाती थी और वे अगले गीत का वह इंतजार करने लगते थे।

फिल्मी गीतों का कार्यक्रम 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ। इसके अलावा 2000.. 2001 और.. 2001 और 2002 में इसके नाम में मामूली बदलाव के साथ इसे फिर से टेलीविजन पर पेश किया गया इस समय अमीन सयानी के साथ फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम भी साथ रहती थी।

अमीन सयानी ने कई फिल्मों में रेडियो एनाउंसर भी रहे जिसमें तीन देवियां भूत बंगला बॉक्सर और कत्ल शामिल है वही उन्होंने सिने गायक मोहम्मद रफी लता मंगेशकर किशोर कुमार और फिल्म अभिनेता राजकपूर के इंटरव्यू भी लिए।

इतना ही नहीं एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट बतौर अमीन सयानी ने रिकार्ड बनाया, उन्होंने 54 हजार से ज्यादा रेडियो प्रोग्राम होस्ट किए और उनके लिए अपनी मदहोश करने वाली आवाज दी। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में उनके नाम सबसे ज्यादा 19 हजार जिंगल्स और वॉइस ओवर का रिकार्ड है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

फेसबुक लाइव के दौरान मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

Abhishek Ghosalkar

मुंबई/ महाराष्ट्र के मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोषालकर की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई खास बात है फेसबुक लाइव के दौरान आरोपी ने उनपर एकाएक फायरिंग कर दी लेकिन इस वारदात के बाद हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई। लेकिन इस खूनी घटना के पीछे का कारण फिलहाल सामने नही आया हैं। जबकि इस हत्या की घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई के दहीकर इलाके में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया बताया जाता है शिवसेना नेता एवं पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर को गुरुवार की रात उनके परिचित मॉरिस नामक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के लिए अपने ऑफिस पर बुलाया था जब लाइव के कुछ समय बाद अभिषेक उठकर जाने लगे तभी मॉरिस ने एकाएक उनपर तावड़तोड फायरिंग शुरू करदी, और अभिषेक को कई गोलियां मारी गोली लगने से वह गिर गए लोग घटना स्थल पर इकट्ठा होते इस बीच मॉरिस ने पिस्टल से खुद को भी चार गोली मार ली और दोनों की मौत हो गई।

बताया जाता है अभिषेक शिवसेना उद्धव गुट के पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के बेटे थे और खुद पूर्व पार्षद रहे हैं। लेकिन इस हत्याकांड के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मालूम पड़ा है कि इससे पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद ने सुलह हो गई थी। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और वह जांच के बाद ही कुछ बताने की स्थिति में होगी।

मुंबई में लगातार यह दूसरी बड़ी राजनेतिक घटना है इससे पहले 2 फरवरी को मुंबई के हिल लाइन पुलिस थाने के अंदर बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ को किसी जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना में पुलिस ने विधायक उनके बेटे सहित तीन आरोपियों पर मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया था बाद में पुलिस ने उन्हें उल्लासनगर कोर्ट में पेश किया था कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था।

इधर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने इस हत्या और फायरिंग की वारदात के बाद डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

देश के पहले सबसे लंबे समुद्री पुल “अटल सेतु” का पीएम मोदी ने किया उदघाटन, कहा देश बदल रहा है आगे भी बड़ रहा है

Modi Inaugurate Atal Setu

मुंबई/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में समुद्र पर बने देश के पहले और सबसे लंबे पुल “अटल सेतु” का उदघाटन किया इस पुल के बनने से मुंबई और नवी मुंबई के बीच का सफर अब सिर्फ 20 मिनट का रह गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा 24 दिसंबर 2016 को में मुंबई में एक कार्यक्रम में आया था उसमें मैने छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए कहा था कि जब देश बदलेगा तभी देश बड़ेगा आज वह बात सही साबित हो रही है देश बदल भी रहा है आगे बड़ भी रहा है देश का पहला समुद्र के ऊपर पुल का निर्माण महाराष्ट्र में हुआ यह एक सुखद अनुभूति होने के साथ आधुनिक विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा जिन वर्गो को आज तक किसी ने नहीं पूछा लेकिन उनको हमने पूछा और उनका ख्याल रखा।

महाराष्ट्र के मुंबई में समुद्र के ऊपर बना यह पहला अटल सेतु 30 हजार करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है जिससे मुंबई से नवी मुंबई की दूरी घट गई वही इस पुल से केवल 20 मिनट में मुंबई से नवी मुंबई तक पहुंचा जा सकेगा जबकि पहले 2 से 3 घंटे लगते थे उसपर ट्रैफिक जाम का भी वाहनों को सामना करना पड़ता था इस पुल से एक दिन में 70 हजार वाहनों के गुजरने का लक्ष्य है लेकिन प्रतिदिन इस पुल से 50 वाहनों के गुजरने का अनुमान है। वाहनों की स्पीड अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित रखी गई है। 22 किलोमीटर का यह नव निर्मित पुल 16.5 किलोमीटर समुद्र पर और 5.5 किलोमीटर जमीन पर बना हैं। साफ है मुंबई की बड़ती आबादी और घटती जमीन के कारण यह नवनिर्मित समूद्री पुल एक गेम चैंजर साबित होगा। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना उद्धव गुट को बड़ा झटका, स्पीकर ने अपने फैसले में शिंदे गुट को असली शिवसेना माना, विधायकों की सदस्यता बरकरार

Shinde Uddhav and Shivsena

मुंबई/ महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट की दलील को खारिज कर दिया और अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि शिन्दे गुट ही असली शिवसेना है उन्होंने शिवसेना उद्धव गुट के 2018 के संविधान संशोधन को अमान्य करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने भी शिवसेना के 1999 के संविधान को माना है और मैं इससे बाहर कैसे जा सकता हूं उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकालने का कोई अधिकार ही नहीं था और पार्टी के 1999 के संविधान के आधार पर शिंदे गुट का असली शिवसेना होने का यही आधार है। इस तरह जिन 16 विधायकों पर अयोग्यता का खतरा था स्पीकर के इस फैसले से वह टल गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आज शिवसेना शिंदे गुट के 16 विधायको की अयोग्यता पर फैसला सुनाया स्पीकर ने कहा असली शिवसेना कोन सी हैं यह मुद्दा है। उन्होंने अपने फैसले में कहा चुनाव आयोग के पास शिवसेना का एक ही सविधान 1999 का था जबकि उद्धव गुट के चुनाव आयोग के सामने पेश संविधान पर सहमति नहीं बनी थी और चुनाव आयोग ने शिवसेना का नया 2018 का संशोधित संविधान नही माना उसने भी 1999 का संविधान को मान्यता दी है उसका कारण रहा उद्धव गुट ने अपने संशोधित संविधान के दस्तावेज चुनाव आयोग के समक्ष पेश नही किए। लेकिन शिवसेना उद्धव गुट ने इस फैसले को मैच फिक्सिंग बताया है।

इस तरह स्पीकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना माना और कहा उसे पास 55 में से 35 विधायकों का समर्थन है इस तरह शिंदे गुट पर पूर्ण बहुमत है । उन्होंने यह भी कहा कि बाला साहेब ठाकरे की वसियत को इसका आधार नही माना जा सकता और चुनाव आयोग के सामने पेश संविधान ही माना जायेगा स्पीकर ने यह भी कहा मैं चुनाव आयोग के फैसले से बाहर नहीं जा सकता। असली पार्टी कोन यह 1999 के संविधान से ही माना जायेगा इस तरह एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है।

जैसा कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें है वर्तमान में एनडीए के रूप में एकनाथ शिंदे सरकार के पास 209 विधायक है। जिसमें बीजेपी के 106 शिंदे गुट के 40 एनसीपी अजीत गुट एवं अन्य 63 विधायक है। शिंदे गुट के 16 एमएलए के डिस्क्वालीफाई होने का डर था और इनके अयोग्य होने पर बाकी 24 विधायक भी तकनीकि तौर पर अयोग्य हो जाते और शिंदे गुट के 16 विधायक अयोग्य होते तो शिन्दे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता।

इधर इस फैसले के बाद शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह फैसला पूरी तरह मैच फिक्सिंग है शिवसेना खत्म नहीं होने वाली हम स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई न्यायालय में जारी रहेगी।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को रिकार्ड 302 रन से हराया, श्रीलंका 52 रन पर ढेर, प्लेयर ऑफ़ द मैच शमी ने लिए 5 विकेट,सेमी फाइनल में पंहुचा भारत

Shami Took 5 Wicket Vs SL in CWC 2023

मुंबई / वर्ल्ड कप में भारत ने आज इतिहास रच दिया श्रीलंका को रिकार्ड 302 रन से हराकर उसने लगातार सातवी जीत हासिल की भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाएं लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने आज कहर ढाया और श्रीलंका केवल 55 रन पर ढेर हो गई मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए शमी केवल 14 मैच में 45 विकेट लेने वाले पहले गैंदबाज बन गए।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 357 रन बनाएं, आज कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका लगाया और दिलशान मधुशंका की बॉल दूसरी बॉल पर बोल्ड हो गए लेकिन उसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नही देखा और शुभमन गिल और विराट कोहली ने समझ बूझ से खेला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रन की सांझेदारी हुई जो शुभमन के 92 रन पर आउट होने पर टूटी गिल ने 3 चौके 6 छक्के जड़े। गिल मधुशंका की बॉल पर कुशल मेंडिस को कैच दे बैठे इसके बाद विराट भी 88 रन पर आउट हो गए दोनों गिल और विराट दोनों ही शतक के करीब आकर चूक गए, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 196 रन हो गया भारत के यह तीनों शुरूआती विकेट दिलशान मधुशंका के खाते में आए इसके बाद केएल राहुल का साथ देने शेयाश अय्यर आए अय्यर ने तेज खेल दिखाया लेकिन जब भारत का स्कोर 256 रन था तो राहुल (21 रन) दुशमंथा चमीरा की धीमी बॉल पर दुशान हेमंथा को कैच दे बैठे इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वह कुछ ज्यादा नही कर सके 12 रन पर वह भी मधुशंका का अगला शिकार बने, ग्लोब्स में लगी बॉल कुशल मेंडिस ने विकेट के पीछे कैच कर उन्हे पवेलियन भेजा भारत का उसके बाद अय्यर और रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाए और भारत का स्कोर जब 333 रन था तो अय्यर को 82 रन (56 बॉल) पर मधुशंका ने आउट किया भारत की पारी शमी और जड़ेजा के रन आउट होने के साथ 357 रन पर खत्म हुई। जडेजा ने 24 बॉल में 35 रन बनाएं।

खास बात रही आज विराट कोहली और शुभमन गिल को एक एक जीवन दान मिला बाद में उन्होंने उसे बखूबी भुनाया भी विराट ने 88 रन और गिल ने 92 रन और श्रेयश अय्यर ने तेज 82 रन बनाए लेकिन कोहली अपनी 49 वी सेंचुरी बनाने से चुके तो गिल भी शतक के पास आकर आउट हो गए।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने 80 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि एक विकेट दुशमंथा चमीरा ने लिया। मधुशंका इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर नंबर वन पर जा पहुंचे है।

भारत ने श्रालंका को जीत के लिए 358 रन बनाने का टारगेट दिया था लेकिन भारत के तेज गैंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए आज भारतीय गैंदबाजों ने कहर ढा दिया पहला ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली बॉल पर ही ओपनर पाथुम निशंका को एलबीडब्ल्यू आउट कर शुरूआत की इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार तीन विकेट झटके पहले दिमुश करुणारत्ने उसके बाद सदीरा समरविक्रमा और उसके बाद कुशल मेंडिस को पवेलियन भेजा और श्रीलंका के 4 विकेट केवल 3 रन पर आउट हो चुके थे और उसके टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे, उसके बाद मोहम्मद शमी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने श्रीलंका को एक एक रन के लिए तरसा दिया साथ ही पहले चरिथ असलंका जो 24 बॉल खेलने के बाद 1 रन पर थे को शमी ने जड़ेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद उन्होंने दशान हेमंथा एंजुलो मैथ्यूज (12 रन) कसून रंजिता (14 रन) एक साथ चार विकेट लिए और श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 49 रन हो गया उसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में केवल 55 रन पर आउट हो गई अंतिम विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलशान मधुशंका (5 रन) का लिया और महीश तीक्ष्णा 12 रन पर नाबाद रहे।

भारत के 357 के जबाव ने श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई इस तरह भारत ने श्रीलंका को रिकार्ड 302 रन से पराजित कर दिया और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत के गैंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में एक मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 16 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ उग्र, एनसीपी अजीत गुट के विधायक के घर में आगजनी पथराव, अभी तक 13 लोगों ने की आत्महत्या

Maratha reservation movement becomes fierce in Maharashtra

मुंबई/ महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है पिछले छह दिन से आंदोलन के नेता मनोज जारंगे भूख हड़ताल पर बैठे हुए है लेकिन इस बीच आज एनसीपी अजीत गुट के एक विधायक के घर पर भीड़ पहुंची और घर पर पथराव के साथ आगजनी कर दी जिससे लगता है यह आंदोलन अब उग्र रूप लेने के साथ हिंसक रूप लेता जा रहा है।

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अगस्त माह से आंदोलन चल रहा है इस दोरान प्रदर्शन जगह जगह धरना चल रहा था कोई सुनवाई नही होने पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेता मनोज जारंगे पिछले छह दिन से बीड़ के मांजल गांव में भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। जिससे लगातार उनकी हालत और स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है। उनके साथ 10 अन्य आंदोलनकारी भी अनशन पर बैठे है।

लेकिन आज सैकड़ों आंदोलनकारी भीड़ की शक्ल में एनसीपी अजीत गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के बीड़ स्थित मकान पर पहुंचे और उन्होंने घर पर भारी पत्थरबाजी कर और अंदर के हिस्से में आग लगा दी जिससे कई वाहन और अन्य सामान जल कर खाक हो गया खास बात है इस दौरान वहां पुलिस बल भी मोजूद था लेकिन प्रदर्शकारियों के सामने वह कुछ नही कर सके बाद में विधायक सोलंके ने मीडिया से चर्चा में कहा कि किसी व्यक्ति को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफी सामान और वहां जलने से भारी नुकसान हुआ हैं l जबकि विधायक संदीप क्षीरसागर और उनके रिश्तेदार चाचा जो खुद भी विधायक है उनके घर पर भी प्रदर्शनकारी पहुंचे और उन्होंने उनके घरों पर पथराव के साथ आगजनी की है जिससे लगता है मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के बीड़ जिले और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

इन घटनाओं के बाद मराठवाड़ा और बीड़ में सांसद और विधायकों में हड़कंप मच गया है और शिवसेना शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल ने अपना इस्तीफा दे दिया है वहीं आंदोलन उग्र होने और दहशत के कारण अन्य सभी विधायक परिवार सहित अपना अपना घर छोड़कर मुंबई और पुणे रवाना हो गए हैं।

बताया जाता है पिछले दिन विधायक प्रकाश सोलंके ने मराठा आंदोलन के नेता और भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारंगे के खिलाफ काफी विवादित बयान दिया था जिसका आडियो वायरल हुआ था समझा जाता है इसी से गुस्साएं आंदोलनकारियों ने विधायक को सबक सिखाने के लिए उनके घर पर सोमवार को विरोध के साथ हमला किया।

लेकिन इस आंदोलन का सबसे गंभीर पहलू है कि आरक्षण की मांग से जुड़े लोग अपने को खत्म करने पर उतर आए है बीते दिन 29 अक्टूबर रविवार बीड़ जिले के परली तालुका में रहने वाले युवक गंगाभीषण रामराव ने आत्महत्या करली इससे पहले 27 वर्षीय शत्रुघ्न काशिद ने पानी की ऊंची टंकी से कूदकर खुदकुशी कर ली जबकि उससे पहले पुलिस और आंदोलनकारियों ने उन्हे काफी समझाया भी था बीड़ के गांव में रहने वाले 47 साल के बलिराम देवीदास सांवले ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या करली परिजनों के मुताबिक वह सुबह ही कह थे आरक्षण नहीं मिल रहा उससे तो आत्महत्या ही कर लेना चाहिए । उसके अलावा जालना निवासी अजय रमेश गायकवाड़ व्यंकटेश नरसिंह घोपाड़े पुणे,शिवाजी माने जालना महेश कदम अहमदाबाद और सुनील कोवल सहित अभी तक 13 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जिससे डबल इंजन की सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा और हताशा को समझा जा सकता है।

जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक तरफ मराठा आरक्षण के आंदोलन की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे मनोज जारंगे से पानी पीने के साथ दवाई लेने की अपील की है वही उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है कि आरक्षण देने के लिए पिछले एक महीने से उनकी सरकार काम कर रही है और हर पहलू पर गौर कर रही है उसे अलावा दो रिटायर्ड जजों के नेतृत्व में सरकार ने एक एडवाइजरी कमेटी गठित की है जो सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन के माध्यम से अपना पक्ष रखेगी।

इधर विपक्ष शिंदे सरकार और बीजेपी पर हमलावर है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मोदी सरकार और शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार मन की बात कर रही है एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि लंबे समय से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है लेकिन सरकार ने कोई पहल नहीं की उन्होंने आरोप लगाया महाराष्ट्र में शिंदे सरकार पूरी तरह नाकाम है जबकि एनसीपी शरद गुट के नेता जयंत पाटिल का कहना है स्थिति गंभीर रूप लेती जा रही है लेकिन महाराष्ट्र सरकार बिलकुल ध्यान नहीं दे।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक मुंबई में शुरू, 28 दल शामिल देश और संविधान की रक्षा लिए आए साथ कहा विपक्षी नेताओं ने

I.N.D.I.A Alliance

मुंबई / मुंबई के ग्रेड हयात होटल में इंडियन नेशनल डिवेलपमेंट इंकल्यूसिव एलाइंस की बैठक गुरुवार को शुरू हो गई जिसमें देश के 28 विपक्षी राजनेतिक दल के 63 नेता शामिल हुए आज हुई अनौपचारिक बैठक में नेताओं ने कहा देश और संविधान को बचाने किए हम सब एक साथ आए है और भाजपा से निबटने के लिए एक सांझा कार्यक्रम इस बैठक में तैयार किया जायेगा।

गुरूवार को सुबह से ही विपक्षी दलों के नेताओं का मुंबई आना जारी रहा और यह सिलसिला करीब शाम 6 बजे तक चलता रहा, इस दौरान गठबंधन के नेताओं के बीच चर्चा और अनौपचारिक बैठक भी हुई जिसके उपरांत महाविकास अगड़ी के मेजबानी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सभी नेताओं को रात का डिनर दिया।

जैसा कि पटना में आयोजित पहली बैठक में 16 दलों के नेताओं ने शिरकत की थी अगली बेंगलुरू में हुई बैठक में 26 दल के नेता शामिल हुए इस तीसरी मुंबई में आयोजित बैठक में दो राजनेतिक दल और बढ़ गए और इस तरह इस बैठक में 28 दलों के 63 नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इससे साफ होता है को इंडिया गठबंधन का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। जो नए दल शामिल हुए है उनमें पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की एमपीपी पार्टी है।

इंडिया गठबंधन को अभी काफी निर्णय लेने है तो उसके सामने काफी चुनौतियां भी है अपने गठबंधन की कार्यविधि को नियोजित करने के लिए उसे संयोजक और अध्यक्ष के नाम तय करने के साथ उसका साझा एजेंडा या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ ही सचिवालय का स्थान और उसके लोगो को अंतिम रूप देना होगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि इसके नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के मुद्दे को अंतिम रूप देना है। इसके अलावा चुनौतियों में कांग्रेस और आप के बीच हाल में पीएम चेहरे को लेकर जो बयान बाजी सामने आई उसे कैसे रोके जाएं और दिल्ली पंजाब में दोनो के बीच सीट शेयरिंग कैसे होगी, इसके अलावा एनसीपी नेता शरद पवार की अविश्वनीयता और ढुलमुल रवैया पर उठते सवाल के साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ कांग्रेस का आना तो हो सकता है लेकिन लेफ्ट का क्या रुख रहता है यह भी देखना होगा।

बैठक में शामिल होने जो नेता आए है उनमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव टीएमसी अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आप के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आरएलडी नेता जयंत चौधरी टीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव तामिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आरजेडी सांसद मनोज झा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शिवसेना सांसद संजय राउत आप नेता राघव चड्डा प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

क्या कहा इंडिया गठबंधन के नेताओं ने …

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को बचाएं रखने की जरूरत है देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना होगा, मोदी सरकार गरीबी बेरोजगारी और किसान कल्याण के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल रही है हम इसके खिलाफ साझा कार्यक्रम तय कर रहे हैं।

पीडीपी नेता मेहबूबा मुफ्ती ने कहा पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह ने देश के युवाओं को एक दिशा दी है जेएनयू आईआईएम और इसरो जैसी संस्थाएं बनाई है।

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा गठबंधन में शामिल नेता संविधान और लोकतंत्र बचाने साथ आए है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा यह गठबंधन देश को एकजुट करने का काम कर रहा है यह सिर्फ पार्टियों का गठबंधन नही बल्कि विचारों गठबंधन है आज देश को उपचार की जरूरत है और यह गठबंधन देश के पुनर्निर्माण और सत्ता दल को आईना दिखाने के लिए है।

सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा आज भारत के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया ने परेशानी पैदा कर दी है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा पिछले साल लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने एक समान सोच वाली विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम किया था अब इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है यदि हम लोगों की भावना और उम्मीद पूरी नहीं कर पाए तो लोग माफ नही करेंगे क्योंकि लोग समाज को बांटने वालों को करारा जवाब देना चाहते हैं।

आप नेता राघव चड्डा ने कहा भाजपा को इंडिया गठबंधन से डर है वे इंडिया शब्द से नफरत करते है और इसे आतंकी सगठनों से जोड़ने का काम कर रहे है उन्हें डर है कि कही यह गठबंधन सफल नहीं हो जाएं।

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो मोदी सरकार के कारण पैदा हुईं है इन्ही के चलते देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी है उन्होंने कहा भाजपा को गठबंधन के नाम से दिक्कत है इसका मतलब है हम अच्छा कर रहे है।

जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा हमारे साथ आने से बने इंडिया गठबंधन को सपोर्ट मिल रहा है जिससे मोदी सरकार घबरा गई है यह उसी का नतीजा है कि हैं सिलेंडर पर दाम घटे देखते जाइए आगे यह सिलेंडर मुफ्त में देंगे। लेकिन अब इंडिया को रोकना मुमकिन नहीं नामुमकिन है अब मोदी सरकार को हटाएगा इंडिया।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में, दो दिन की बैठक में लेना है कई अनसुलझे निर्णय

Opposition leaders PC

मुंबई/ विपक्ष की एकजुटता के लिए बने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंकल्यूसिव एलायंस ( इंडिया) की तीसरी दो दिन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है विपक्ष के इस एलायंस को लेकर फिलहाल कई सबाल है क्योंकि पार्लियामेंट के चुनाव के लिए करीब 8 महिने शेष बचे है और अभी तक संयोजक और चेयर पर्सन का नाम तय होने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लेना बाकी है लगता है मुंबई में होने वाली बैठक में काफी कुछ निर्णय ले लिए जायेंगे जिससे इस गठबंधन का भावी चेहरा और रणनीति काफी हद तक साफ हो जायेगी।

जैसा कि मुंबई में होने वाली यह दो दिनी बैठक तीसरी मीटिंग है इससे पहले पहली बार 18 राजनेतिक दलों के नेता 23 जून को पटना में बैठ चुके है और उसके बाद 17 एवं 18 जुलाई को बेंगलुरू में दूसरी बैठक हुई थी जिसमें 26 राजनेतिक दल के नेताओं ने शिरकत की थी। मुंबई में होने वाली बैठक का जिम्मा महाविकास अगाड़ी के नेताओं को सौंपा गया है।

इस विपक्षी गठबंधन की धीमी गति पर कई सवाल उठ रहे है क्योंकि इतनी ज्यादा मतभिन्नता वाली पार्टियों के एक मंच पर आने से सभी की विचार और मंशा जानना भी जरूरी है अभी इंडिया गठबंधन का संयोजक (कनवीनर) और अध्यक्ष (चेयर पर्सन) कोन होगा इसका निर्णय होना है इसके अलावा इस बैठक में इंडिया का लोगो, झंडा, संयोजक टीम, सचिवालय और एजेंडा तय हो सकता है जबकि सबसे अहम है कि एनडीए के खिलाफ वन टू वन कैंडीडेट के साथ क्षेत्रवार कोन सी पार्टी और कोन कोन सी सीट से अपने प्रत्याशी खड़े करेगी इसका भी निर्णय होना है। इसमें सीटों का चुनाव और संख्या सबसे अहम है।

बताया जाता है एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के सयुक्त नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम मुंबई बैठक की तैयारी कर रही है बताया जाता है 30 अगस्त को मीडिया के सामने बैठक का एजेंडा रखा जायेगा।

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि तीन से चार नए दल भी इस बैठक में सम्मानित हो सकते है।

यह बात बिल्कुल सही है कि जेडीयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए शुरू से ही काफी प्रयास किए और हर पार्टी के नेता से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्होंने उन्हे एक एक कर जोड़ा उसके बाद पार्टियां जुड़ती गई पहले 18 पार्टियां आई उसके बाद 26 राजनीतिक दल एक मंच पर आए। अब कहा जा रहा है कुछ और दल भी साथ आ रहे है।

इधर मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इंकार करते हुए कहा कि कंविनर दूसरे लोगों को बनाया जायेगा हम बार बार कह रहे है मैं कुछ बनना नही चाहता ,मैं चाहता था कि सभी विपक्ष एकजुट हो और उसके मैने लगातार प्रयास किए और करता रहूंगा। लेकिन मुंबई में होने वाली बैठक में ही तय होगा कि नीतीश कुमार को गठबंधन के नेता क्या जिम्मेदारी देते हैं।

read more
error: Content is protected !!