close
उत्तर प्रदेशबिहार

बक्सर के डी. एम. ने की खुदकुशी, सोसाइट नोट में पत्नि और परिजनो को बताया जिम्मेदार

Mukesh Pandey DM
  • बक्सर के डी. एम. ने की खुदकुशी..
  • सोसाइट नोट में पत्नि और परिजनो को बताया जिम्मेदार…

गाजियाबाद – बिहार के बक्सर जिले के डी. एम. मुकेश पांडे ने गाजियाबाद में रेल से कट्कर आत्महत्या करली उन्होने सोसाइट नोट में अपनी खुदकुशी का कारण पत्नि और परिजनो से रोजमर्रा की कलह बताया,परन्तु इस दर्दनाक घटना से डी. एम. के दोस्त और उनके घरबाले सन्न है।

आई. ए. एस. मुकेश पांडे ने 2 अगस्त को ही बक्सर के डी.एम. का चार्ज लिया था,गत रोज वे दिल्ली आये और वहा के लीला होटल मै ठहरे थे,उसके बाद उन्होने अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर मेसेज भेजा कि वे होटल के 10 वे माले से कूद कर आत्महत्या कर रहे है और मेरा सामान दिल्ली के लीला होटल में रखा है उससे पहले उन्होने दो पन्नों का अग्रेजी मै सोसाइट नोट भी लिखा जिसे होटल में ही अपने बेग में रख दिया, परन्तु होटल से वे शाम 5.55 बजे अचानक जनकपुरी के बेस्ट माँल पहुचे और जब वो ऊपर चढ़ रहे थे तो वहाँ मोजूद गार्ड की उनपर नजर पड़ गई और वे वहां से बापस आ गये परन्तु उन्होने अपना मोबाइल फ़ोन वही छोड़ दिया।

बताया जाता है डी. एम. पांडे मेट्रो से आनंद विहार होते हुए किसी तरह गाजियाबाद जा पहुंचे और रात 8 बजकर 40 मिनट पर वहा के रेल्वे ट्रेक पर उनकी लाश गाजियाबाद जीआरपी को मिली,जीआरपी को खोजबीन करने पर उनके पास से एक छोटा दूसरा सोसाइट नोट भी मिला,पुलिस ने इन सोसाइट नोट्स को अपनी कस्टडी मै लेकर शव को पी एम के लिये भेज दिया।

इधर जब इनके परिचितो और दोस्तों को इनकी खुदकुशी करने का मेसेज मिला तो हडकम्प मच गया और दोस्तो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को देते हुए उनसे जल्द कार्यवाही करने को कहा लेकिन जब तक पुलिस लीला होटल पहुंचती मुकेश पांडे वहा से जा चुके थे बाद मै तफ़्तीश करती पुलिस को इनकी लाश गाजियाबाद मै मिलने की जानकारी मिली,इस हाई प्रोफ़ाइल सोसाइट मिस्ट्री से सभी अवाक है इनके परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है इनकी शादी पटना के एक बड़े वाहन कारोबारी के परिवार में हुई थी,इनके तीन साल की एक बेटी भी है इनकी पत्नि अपने मायके मै रहती है जहा वे अपने पिता का व्यवसाय भी सम्हालती है, डी. एम. पांडे और उनकी पत्नि के बीच सम्बन्ध ठीक नही थे वही ससुराल पक्ष भी इनसे इसी बजह से नाराज रहता था,सोसाइट नोट मै उन्होने अपनी पत्नि से सम्बन्ध ठीक ना होने का खुलासा भी किया है लगता है इसी से वे अत्याधिक मानसिक तनाव में थे और यही उनकी आत्महत्या का कारण भी हो सकता है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है वही म्रतक आईएएस के परिवार के लोगो की इस घटना से मनस्तिथि ठीक ना होने से फ़िलहाल पुलिस उनसे किसी तरह की पूछताछ नही कर सकी है और आगे पुलिस तफ़्तीश के बाद ही मामले मै कुछ बताने की स्थिति मै होगी,

परंतु मुकेश पांडे की यह हाई प्रोफ़ाइल सोसाइट मिस्ट्री कई राज का खुलासा जरूर करेगी जिससे उनके आत्महत्या के सही कारणो का पता चल सकेगा,पर जो भी हुआ काफ़ी दुखद रहा,खासकर उनका रेल से कटकर सोसाइट करना, यह तरीका सभी को हैरान करने वाला है, वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है, और इसे बिहार प्रशासन की बड़ी क्षति माना है,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!