close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मारपीट, जमीन, जायदाद के बाद अब जनसुनवाई में भूत की शिकायत भी पहुंची|

Govinda joins BJP

मारपीट, जमीन, जायदाद के बाद अब जनसुनवाई में भूत की शिकायत भी पहुंची, पुलिस ने आवेदन लेकर भूत की धरपकड़ का भरोसा दिलाया

ग्वालियर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में बैसे तो इंसानो  के गलत  कामों की शिकायतें आती है लेकिन आज पुलिस महकमे के लोग ऐसी शिकायत देखकर दंग रह गए जिसमें किसी इंसान की नही बल्कि भूत की शिकायत की गई थी जी हां आप भी हैरान हो गए लेकिन सच है  ग्वालियर में पुलिस जनसुनवाई में भूतों की शिकायत आई है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है तो आईये हम आपको बताते है यह पूरा माजरा।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के लिए आई  इस युवती का नाम ममता है ममता गेंडेवाली सडक पर अपने दो बच्चों के साथ रहती है लेकिन  कुछ दिनों से वह भूतों की वजह से परेशान है उसकी माने तो भूत उसके घर पर आते और मोबाइल पर बात करते है टीवी में दिखने बाले इंसान भी टीवी से बाहर आ जाते है और वह भूत बन जाते है घर में डरवनी प्रेत आत्माओं की आवाज आती है इन भूतों ने उसका जीना दूभर कर दिया है और यह भूत उसके पास में रहने चंद्रवती गौतम और वीरू गौतम द्वारा उसे और उसके परिवार को परेशान करने के लिए भेजे जाते है जिससे वह मकान खाली कर दे।
मकान पर कब्जा करने के लिए पडोसी ने तंत्र विधा , काला जादू और भूतों का सहारा लिया है फिलहाल पुलिस महकमे के अधिकारी भी भूतों द्वारा परेशान करने की शिकायत सुनकर दंग रहे गए है और वह कार्यवाही करने की बात कर रहे  है लेकिन अब देखना यह है कि क्या ग्वालियर पुलिस भूतों की धरपकडी कर पाती है।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!